अमरीकी महिला ने मां की मौत की बात किसी से नहीं बताई, लाश को 6 महीने तक बेडरूम में छिपाए रखा
नई दिल्लीPublished: Dec 07, 2021 05:13:57 pm
अमरीका के न्यू हैम्पशायर में एक महिला ने अपनी मां की मौत का राज लोगों से करीब छः महीने तक छिपाए रखा। बताया जा रहा है कि महिला की मां को कुछ पेंशन मिलती थी। यदि मौत की खबर सामने आ जाती तो यह पेंशन मिलनी बंद हो जाती। पड़ोसियों को शक होने पर उन्होंने बेडफोर्ड पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली और महिला के खिलाफ केस दर्ज किया।
नई दिल्ली। अमरीका में एक महिला ने मां की मौत का राज लोगों से 6 महीने तक छिपाए रखा। महिला ने इस दौरान मां के शव को अपने बेडरूम में छिपाया हुआ था। हालांकि, जिस तरह इस मामले का खुलासा हुआ, वह भी हैरान करने वाला है। अमरीका में रह रही इस महिला पर आरोप है कि उसने अपनी मां की मौत की खबर किसी को नहीं बताई। यह बात छिपाए हुए उसे छह महीने से अधिक का समय बीत गया। वैसे जब यह राज खुला तो यह वजह भी सामने आई कि महिला ने आखिरकार ऐसा क्यों किया। आखिरकार जब इसका खुलासा हुआ तो यह कारण भी सामने आया कि महिला ने ऐसा क्यों किया।