Dharmendra Prayer Meet Vrindavan: आज बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता और पति धर्मेंद्र के लिए वृंदावन में एक शोक सभा आयोजित की। इस प्रेयर मीट में उन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dharmendra Prayer Meet Vrindavan: बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालनी ने आज पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए वृंदावन के छटीकरा रोड स्थित श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया। इस शोक सभा में उन्होंने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। इस प्रेयर मीट में फिल्म जगत और राजनीती से जुड़ी हस्तियां शामिल हुईं। बता दें, बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 24 नवम्बर को निधन हो गया था।
वृंदावन में धर्मेद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनिल शर्मा। बता दें अनिल शर्मा बॉलीवुड के हीमैन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस शोक सभा में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ जुड़े अपने पुराने किस्सों को याद किया।
इस प्रेयर मीट में हेमा मालिनी ने बताया कि धरम जी का वृंदावन और यहां के लोगों से गहरा नाता रहा है। यहां उनको चाहने वाले बहुत हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यही वजह है कि उन्होंने धर्मेंद्र के ब्रजवासी फैंस के लिए विशेष रूप से इस शोक सभा का आयोजन किया है ताकि वो सभी धर्मेंद्र जी की आत्मा की शांति के लिए उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। आगे हेमा मालिनी ने कहा, धरम जी के जाने से एक शून्य पैदा हो गया है।
इस प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के ब्रजवासी फैंस और गणमान्य अतिथियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए फूल अर्पित किये और प्रार्थना की कि दिवंगत धर्मेंद्र की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुःख और क्षति को सहने की शक्ति मिले।
हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा, 'धरम जी को कविताएं लिखने का शौक था और वो उर्दू कविताओं की एक किताब लिखना चाहते थे, मगर दुर्भाग्य से वो अपना सपना पूरा करने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गए। धरम जी में एक खास टैलेंट था, जिसके बारे में कम लोग जानते होंगे - उर्दू शायरी लिखना।
परिस्थिति कैसी भी हो, वो उस पर कविता सुना सकते थे। एक बार मैंने उनसे कहा भी था कि उनको अपनी उर्दू कविताओं की एक किताब रिलीज होनी चाहिए आपके नाम पर, आपके फैंस खुश होंगे। वो ये करना भी चाहते थे, योजना भी बन चुकी थी। वो उस पर बहुत सोच रहे थे। वो कुछ भी चीज अपने हिसाब से प्लान करते थे। उनका यह काम अधूरा रह गया। इसका मुझे बहुत अफसोस है। उनका यह काम बेशक अधूरा रह गया, मगर हम लोग जरूर पूरा करेंगे।'
यहां देखिये वृंदावन से आई एक्सक्लूसिव फोटोज: