Summer Lip Care: गर्मी में बढ़ता तापमान न सिर्फ त्वचा बल्कि होंठों पर भी असर डालता है। ऐसे में होंठों की नमी और रंगत बनाए रखने के लिए कुछ असरदार घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं।
SummerLip Care: गर्मियों में होंठ जल्दी सूख जाते हैं और फटने लगते हैं, जिससे उनका रंग भी काला पड़ने लगता है। ऐसे में प्राकृतिक उपाय सबसे बेहतर होते हैं। यहां जानिए कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे, जो आपके होंठों को कोमल और गुलाबी बनाए रखने में मदद करेंगे।
UV किरणों का असर: गर्मियों में तेज धूप और बढ़ा हुआ तापमान होंठों की रंगत को प्रभावित कर सकता है।
पानी की कमी (डिहाइड्रेशन): शरीर में हाइड्रेशन की कमी होने से होंठ सूखने और काले पड़ने लगते हैं।
धूम्रपान (सिगरेट पीना): सिगरेट में मौजूद निकोटीन और टार होंठों के प्राकृतिक रंग को बदल सकते हैं।
केमिकल युक्त उत्पादों का उपयोग: कुछ टूथपेस्ट, लिपस्टिक या अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स एलर्जी पैदा कर सकते हैं, जिससे होंठ काले पड़ सकते हैं।
अत्यधिक कैफीन का सेवन: ज्यादा चाय या कॉफी पीने से भी होंठों का रंग गहरा हो सकता है।
लिप सकिंग (होंठ चूसने की आदत): बार-बार होंठ चूसने से उनकी नमी खत्म हो सकती है, जिससे वे डार्क दिखने लगते हैं।
दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन को हटाकर होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने में मदद करता है। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए थोड़ा दूध लें और उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को डालकर पीस लें, जिससे एक गाढ़ा पेस्ट बन जाए। इस पेस्ट को दिन में दो बार या रात को सोने से पहले होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इससे होंठों को नमी और पोषण मिलेगा, जिससे वे अधिक कोमल और आकर्षक दिखेंगे।
होंठों को प्राकृतिक रूप से मॉइस्चराइज करने के लिए शहद और पेट्रोलियम जेली का मिश्रण एक बेहतरीन उपाय है। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए एक चम्मच पेट्रोलियम जेली में आधा चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और इसे होंठों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। यह उपाय होंठों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें मुलायम बनाए रखता है।
होंठों की डेड स्किन हटाने और उन्हें प्राकृतिक रूप से निखारने के लिए नींबू और चीनी का स्क्रब बहुत प्रभावी होता है। इसके लिए रात में सोने से पहले नींबू का एक टुकड़ा लें और उसे चीनी में डुबोकर हल्के हाथों से होंठों पर मालिश करें। इससे डेड स्किन धीरे-धीरे निकल जाती है और होंठ ज्यादा मुलायम और स्वस्थ नजर आते हैं। अगली सुबह होंठों को गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- होंठों पर लिपस्टिक रहेगी बरकरार, अपनाएं ये 5 हैक्स
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।