वास्तु टिप्स

शनि और राहु केतु से पीड़ित हैं तो इस तरह जलाएं दीपक, कष्ट से मिलता है राहत

Deepak Ka Upay: शनि देव को सबसे कठोर देवता माना जाता है, मान्यता है कि ये निष्पक्ष होकर कर्म फल देते हैं। लेकिन ज्योतिष में कई तरीके बताए गए हैं, जिससे शनि पीड़ा से राहत मिलती है। इन्हीं में से एक है दीपक जलाने का तरीका, ज्योतिषी से जानते हैं (Deepak Jalane Ke Fayde) ..

3 min read
May 02, 2025
Deepak Ka upay remedies of Shani Rahu Ketu: दीपक जलाने का खास तरीका और समय

Deepak Jalane Ke Fayde: अजमेर की ज्योतिषी नीतिका शर्मा के अनुसार शास्त्रों में देवी-देवताओं की पूजा में दीपक जलाने का महत्व (Deepak Ka Upay) बताया गया है। इनमें से कुछ उपाय ऐसे हैं जो आप की किस्मत चमका सकते हैं।


शर्मा के अनुसार दीपक की रोशनी में ईश्वर का वास होता है, आरती करते वक्त दीपक जलाने से भगवान सभी दुख हर लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र में रोजाना दीपक जलाने का विशेष महत्व बताया गया है।

ये भी पढ़ें

Ganga Saptami 3 May: 3 शुभ योग में मनेगी गंगा सप्तमी, पद्म पुराण से जानिए महत्व, पूजा विधि और क्या करें


इसी कारण सभी शुभ कार्य और धर्मिक अनुष्ठानों में तेल या देसी घी का दीपक जलाकर ईश्वर की आराधना करने का विधान बताया गया है। इसके तहत दीपक जलाकर देवी-देवताओं की पूजा से सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं (Remedies Of Shani Rahu Ketu) । इससे घर में सकारात्मकता और सुख शांति आती है। आइये जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के दीपक के उपाय जो आपकी किस्मत चमका सकते हैं।

अनजान शत्रुओं से रक्षा के लिए दीपक का उपाय (Deepak Ka Upay)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में अनजान डर और शत्रुओं से रक्षा के लिए दीपक का उपाय बताया गया है। इसके अनुसार व्यक्ति को हर सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।


परिवार में सुख समृद्धि का उपाय (Deepak Ka Upay For Prosperity )

परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए आप हर रोज बाल गोपाल के सामने और गुरुवार को भगवान विष्णु के सामने देसी घी का दीपक जलाना चाहिए।


राहु केतु शनि प्रकोप से मिलेगी मुक्ति (Remedies Of Shani Rahu Ketu)

राहु-केतु के दोष से मुक्ति के लिए सुबह, शाम अलसी के तेल का दीपक जलाने का विधान है। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद राहु-केतु दोष से निवारण मिलेगा। इसके अलावा शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि प्रकोप से मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ेंः

डर पर मिलेगी जीत (Deepak Ka Upay For Fear)

ज्योतिषाचार्य नीतिका शर्मा के अनुसार आपको अगर डर लगता है। कहीं जाने में आपका मन विचलित होता है या कोई अंजान डर हमेशा आपका पीछा करता है तो सोमवार और शनिवार को भैरव मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस उपाय से सभी डर दूर होंगे। इतना ही नहीं आपके दुश्मनों की कपट चाल भी आपकी बाल बांका नहीं कर पाएगी। भैरव की कृपा से आपके आसपास हमेशा सुरक्षा श्घेरा बना रहेगा।

बढ़ेगा मान-सम्मान (Deepak Ka Upay Respect Honour)

समाज में अपनी अलग पहचान बनाने की लालसा रखने वालों को भी रोज दीपक जलाना चाहिए। मान-सम्मान और इज्जत बढ़ाने के लिए शास्त्रों में कहा गया है कि रोज सुबह सूर्य देव को जल का अर्ध्य देना चाहिए, साथ ही देसी घी का दीपक से आरती करनी चाहिए। इस उपाय से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। सूर्य देव आपके रुके कार्यों को गति देंगे।

सुख-समृद्धि के लिए जरूरी है ये उपाय (Deepak Mantra For Prosperity)

हर रोज बाल गोपाल के सामने और गुरुवार को भगवान विष्णु के सामने देसी घी का दीपक जलाने से परिवार में सुख-समृद्धि आती है। 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जप भी करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सुख-शांति में बढ़ोतरी होती है।

ये भी पढ़ेंः

आमदनी में बाधा हो जाएगी दूर (Deepak Ka Upay To Please Saraswatiji)

मां लक्ष्मी के सामने सात मुखी यानी सात बत्तियों वाला दीपक जलाने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। ये उपाय धन की सभी समस्याओं को तो दूर करेगा ही साथ रूका धन भी आसानी से मिल जाएगा। दो बत्तियों वाला दीपक मां सरस्वती के सामने जलाने से बुद्धि तेज होती है।

धन-धान्य की कभी नहीं होगी कमी (Deepak Ka Upay Ganesh Ji)

बुधवार के दिन भगवान गणेश के सामने तीन मुख का देसी घी का दीपक जलाने व उनको दूर्वा घास चढ़ाना चाहिए। इस उपाय से घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी। आमदनी बढ़ाने और धन के लिए नए रास्ते खोजने के लिए भी यह उपाय कारगर साबित होता है।

ये भी पढ़ें

Vrat List May 2025: सीता नवमी से वट सावित्री व्रत तक, मई में पड़ेंगे कई बड़े त्यौहार, देखें लिस्ट

Also Read
View All

अगली खबर