
नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत पर राजनायिकों के उत्पीड़न का आरोप लगाने के मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पाकिस्तान को जवाब दिया है। रवीश कुमार ने कहा कि पाक द्वारा लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक देश में अहम मसले पर सलाह के लिए राजनयिकों या उच्चायोग को बुलाना एक सामान्य सी प्रक्रिया का हिस्सा है। ऐसा करना कुछ भी अलग या नया नहीं है। भारत ने भी ऐसा ही किया है। इसमें किसी को भी परेशान करने या तंग करने जैसी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत वियना कंवेंशन को पूरी तरह से लागू करता है और पाकिस्तान को अपनी शिकायतें मीडिया की जगह राजनयिक माध्यम से उठानी चाहिए।
दुनिया के कुछ अजीबोगरीब देश! कहीं समोसा तो कहीं जॉगिंग पर लगा है बैन!
भारतीय राजनयिकों को मिले सुरक्षा : रवीश
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि इस्लामाबाद में हमारे राजनयिकों को परेशान किया जाता है। हमनें इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने रखा भी है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान हमारी शिकायत पर ध्यान दें और नियमों के मुताबिक ही वहां मौजूद हमारे अधिकारियों को सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। हम पाक के आरोपों का जवाब नहीं देना चाहते। हम अपने मुद्दे डिप्लोमैटिक चैनल के ज़रिये उठाते हैं और आगे भी उठाएंगे। पाकिस्तान हमारे राजनयिकों की सुरक्षा की गारंटी दें।
राजनयिक को बुलाया वापस
आपको बता दें कि बीते सप्ताह पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि उसके राजनियकों को वहां बेवजह परेशान किया जाता है। यदि भारत उसके राजनयिकों को परेशान करना बंद नहीं किया तो वे उन्हें वापस बुला लेगा। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने इसकी जानकारी इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग और दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय को लिखित में दी थी। इसमें कहा गया था कि भारत में उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ने की वजह से वहां तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके परिवारों को रहना मुश्किल हो गया है। बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान ने भारत में अपने राजनयिकों को परेशान करने का आरोप लगाया था। अब पाकिस्तान ने भारत में तैनात अपने उच्चायुक्त को बुलाया है।
पाक का आरोप
बताते चलें कि पाकिस्तान ने भारत पर गंभीर आरोप लगाया कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी राजनयिकों और उनके परिवार को तंग करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान के डिप्टी कमिश्नर के बच्चों को स्कूल जाने के दौरान रास्ते में रोक लिया गया और परेशान किया गया। इसके अलावा दिल्ली में घूम रहे पाकिस्तान के सीनियर राजनयिक को परेशान किया गया। पाकिस्तान का ये भी आरोप है कि पाकिस्तान उच्चायुक्त में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को भी काम पर आने से रोका जा रहा है।
Updated on:
15 Mar 2018 06:03 pm
Published on:
15 Mar 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
