30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान: प्रिंसिपल बच्चों के साथ करता था यौन उत्पीड़न, बनाता था वीडियो, 105 साल की सजा

पुलिस ने मारवात के खिलाफ एक छात्र की शिकायत पर 14 जुलाई 2017 को एक मामला दर्ज किया था

less than 1 minute read
Google source verification
pakistan

प्रिंसिपल बच्चों के साथ करता था यौन उत्पीड़न, बनाता था वीडियो, 105 की सजा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक स्कूल के प्रिंसिपल को यौन उत्पीडन के आरोप में अदालत ने 105 साल की सजा सुनाई है। स्कूली बच्चों के साथ अश्लील हरकत कर वह उसका वीडियो गुप्त कैमरों से तैयार कर लिया करता था। अताउल्लाह मारवात को पेशावर शहर में गिरफ्तार किया गया था। उसकी इस हरकत को लेकर बच्चों के परिजनों की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया।

प्रिंसिपल की इस हरकत पर आवाम में आक्रोश

प्रिंसिपल की इस हरकत को लेकर यहां की आवाम में काफी आक्रोश है। पुलिस ने मारवात के खिलाफ एक छात्र की शिकायत पर 14 जुलाई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद कई मामले सामने निकल कर आए। स्कूली छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल बच्चों को अपने कमरे बुलाकर इस तरह की हरकत किया करता था। उसके कमरे में गुप्त कैमरे लगे हुआ करते थे, जिसकी मदद से वह अपनी घिनौनी करतूतों को अंजाम दिया करता था।

14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

मारवात स्कूल का मालिक भी है। पेशावर की एक सत्र अदालत ने प्रिंसिपल को चाइल्ड अब्यूज,पॉर्नोग्राफी,रेप,ब्लैकमेल और अवैध संबंधों के लिए कुल 105 वर्ष की सजा सुनाई। मारवात पर कारावास के अलावा 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। उसके खिलाफ एक निचली अदालत ने पाकिस्तान दंड संहिता के तहत आरोप तय किए थे। आरोपी ने पिछले साल अपनी गिरफ्तारी के बाद जूडिशल मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था जिसमें उसने कहा था कि अपनी यौन गतिविधियों का वीडियो बनाना उसका शौक है। उसने यह भी स्वीकार किया था कि वीडियो उसके निजी कंप्यूटर में स्टोर थे। पुलिस ने कई मेमोरी कार्ड और यूएसबी बरामद किए थे।