6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेष राशि में बनने जा रहा दुर्लभ चतुर्ग्रही योग, इन राशियों पर बढ़ा खतरा, रहना होगा सतर्क

Chaturgrahi yoga will make in april in mesh rashi 2023, Effects on all 12 zodiac signs: 12 साल बाद गुरु मेष राशि में आ रहे हैं, इसी के साथ ही 12 साल बाद संयोग से ही एक बार फिर मेष राशि में चार ग्रहों का संयोग बन रहा है। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं आपकी राशि के अनुसार आखिर चतुर्ग्रही योग का यह दुर्लभ संयोग किस राशि को लाभ देगा और किस पर भारी पड़ेगा...

7 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 06, 2023

chaturgrahi_yog_in_mesh_rashi_effects_on_all_zodiac_sign.jpg

Chaturgrahi yoga will make in april in mesh rashi 2023, Effects on all 12 zodiac signs: अप्रैल के इस महीने में कई बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन कर रहे हैं। देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस गोचर के दौरान ये 4 सितंबर को सायं 7 बजकर 40 मिनट पर वक्री होंगे और 31 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर मार्गी होंगे। गुरु ग्रह के गोचर के बाद मेष राशि में 4 ग्रहों की युति बनने जा रही है। यह अनोखा संयोग 22 अप्रैल को बनेगा। 12 साल बाद गुरु मेष राशि में आ रहे हैं, इसी के साथ ही 12 साल बाद बने इस संयोग से ही एक बार फिर मेष राशि में चार ग्रहों का संयोग बन रहा है। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप पांडे पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं आपकी राशि के अनुसार आखिर चतुर्ग्रही योग का यह दुर्लभ संयोग किस राशि को लाभ देगा और किस पर भारी पड़ेगा...

ये भी पढ़ें: Navpancham Rajyoga 2023: 300 साल बाद बना नवपंचम राजयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ

चतुर्ग्रही योग का मेष राशि पर असर
मेष राशि में ही चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से इस राशि के लोगों में नई ऊर्जा नजर आएगी। इनके जीवन में भी परिवर्तन आएगा। अपने जीवन में होने वाले परिवर्तन को स्वीकार करें। इस दौरान आपको नए अवसर मिल सकते हैं। इसलिए इन अवसरों को लेकर अवेयर रहें। आपके कॅरियर और फाइनेंशियल स्थिति के लिए यह जोखिम लेने और जुनून के साथ आगे बढऩे का समय है। आपकी ऊर्जा और उत्साह आपको आपके लक्ष्यों तक पहुंचाएगी। निजी जीवन में रिश्तों को लेकर यह समय चुनौतियों वाला रहेगा। दोस्तों, परिवार के सदस्यों या रोमांटिक पार्टनर से आपकी अनबन हो सकती है। इस अवधि में सर्दी और खांसी से परेशान हो सकते हैं, ध्यान रखें।

चतुर्ग्रही योग का वृष राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से वृष राशि के लोगों के जीवन में थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है। इस दौरान आप अपने लंबे समय के लक्ष्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। आर्थिक मोर्चे पर आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने खर्चों में सावधानी रखें। अनावश्यक खरीदारी से बचें। इस अवधि में आपको कुछ अंदरूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आप भावनात्मक रूप से खुद को कमजोर महसूस करेंगे। अपने साथी को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में परेशानी महसूस करेंगे। जबकि इस दौरान आपके लिए अपने प्रियजनों के साथ ईमानदार और खुले तरीके से बातचीत करना ही महत्वपूर्ण होना चाहिए। इस अवधि में अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

चतुर्ग्रही योग का मिथुन राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से मिथुन राशि के लोगों का व्यक्तिगत विकास होगा। कॅरियर के लिहाज से यह समय आपकी लाइफ के लिए बेहतर है। इस दौरान आप कोई नया कौशल सीखने में समय बिताएंगे या फिर सहकर्मियों के साथ नेटवर्किंग में समय बिताएंगे। रिश्तों के लिहाज से यह अवधि कुछ कठिन हो सकती है। अपने प्रियजनों से ही आपके मतभेद हो सकते हैं, विशेष रूप से उन लोगों के साथ जिनके आप बेहद करीब हैं। हालांकि इस अवधि में आप कुछ ऐसे कदम उठाएंगे कि आपके रिश्तों में मजबूती लाने में आपकी मदद करेंगे।

चतुर्ग्रही योग का कर्क राशि पर असर
मेष राशि में बना चतुर्ग्रही योग कर्क राशि के लोगों के लिए सफलता दिलाने वाला साबित होगा। इस अवधि में आप कॅरियर को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको इस पर तनाव करने से दूर रहना चाहिए। इस अवधि में निजि संबंधों की केयर करेंगे। करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस अवधि में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यह अवधि आपके और आपके पार्टनर के लिए रोमांटिक पल भी लाएगी। यदि आप अविवाहित हैं, तो आपकी मुलाकात किसी नए व्यक्ति से हो सकती है, जो आपको पसंद आएगा।

चतुर्ग्रही योग का सिंह राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से सिंह राशि के लोगों को कॅरियर और फाइनेंशियल स्थिति में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कार्यस्थल पर आपको अप्रत्याशित आर्थिक लाभ और पदोन्नति मिलने के योग हैं। लेकिन इस अवधि में आपको समझदारी से काम लेते हुए फिजूल खर्च से बचना चाहिए। इस अवधि में आप सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहेंगे। दोस्तों और प्रियजनों के साथ समय बिताएंगे। इस दौरान आपको सेहत पर ध्यान देना होगा। एक नए वर्कआउट के साथ नया रूटीन शुरू कर सकते हैं।

चतुर्ग्रही योग का कन्या राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से कन्या राशि के लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी। इसके साथ ही आप कॅरियर में भी तरक्की करेंगे। आपके कौशल और अधिक जिम्मेदारी लेने की इच्छा की आपके अधिकारी और सहकर्मी भी प्रशंसा करेंगे। इससे आपके लिए वृद्धि और विकास के नए अवसर बनेंगे। व्यवस्थित रहें और यह सुनिश्चित करें कि अपने कार्यों को आप प्राथमिकता देंगे। उन्हें समय पर पूरा करेंगे। इस अवधि में कुछ आर्थिक चुनौतियां आपके सामने आ सकती है। इसलिए अलर्ट रहें। अभी से बचत करें। रिश्तों को कुछ ज्यादा ही पजेसिव और विश्लेषणात्मक रहेंगे, जिससे आपके साथी के साथ ही आपका विवाद हो सकता है। इस दौरान बहुत ज्यादा आलोचना करने से दूर ही रहें।

चतुर्ग्रही योग का तुला राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से तुला राशि के लोगों को अपने कौशल और क्षमताओं पर ध्यान देना होगा। यह समय नई जिम्मेदारियों और चुनौतियों के लिए अच्छा समय है। हालांकि इस दौरान आपको अपने बजट का ख्याल रखना चाहिए। अपने दीर्घकालीन वित्तीय लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए भी यह समय बेहद अच्छा है। आपके व्यक्तिगत संबंधों की बात की जाए तो, यह अवधि रिश्तों में संतुलन और सामंजस्य बिठाने वाली रहेगी। आप अपने साथी या प्रियजनों के साथ मजबूती से जुड़ेंगे।

चतुर्ग्रही योग का वृश्चिक राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से वृश्चिक राशि के लोगों के लिए विकास का समय रहेगा। इस अवधि में आपको अपना कौशल दिखाने और नई जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिल सकता है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपने लक्ष्यों पर फोकस बनाए रखें। इस दौरान दूसरों से सीखना भी आपके लिए जरूरी होगा। जिससे आपको सफलता मिलेगी। अनावश्यक जोखिम लेने से बचें, खासकर किसी तरह का निवेश हो या खर्च की बात आए तो अलर्ट रहकर ही करें। इस दौरान आपके नए संबंध भी स्थापित होंगे।

चतुर्ग्रही योग का धनु राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से यह महीना आपके कॅरियर में आगे बढऩे के नए अवसर लाएगा। खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ें, आपको सफलता मिलेगी। नए कौशल विकसित करने और अपने ज्ञान बढ़ाने की ओर ध्यान केंद्रित करें। किसी रिश्ते में हैं, तो ईमानदार बने रहें। अपने साथी के साथ अपनी जरूरतों और इच्छाओं के बारे में खुलकर बात करें। यदि आप अविवाहित हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ें, जिसमें आपकी रुचि हो। सभी संबंधों में अपनी आवश्यकताओं और सीमाओं को प्राथमिकता देना ही इस अवधि में आपके लिए महत्वपूर्ण होगा।

चतुर्ग्रही योग का मकर राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से मकर राशि के लोगों को कॅरियर में बड़ी सफलता मिल सकती है। ग्रह आपके पक्ष में हैं, जो सकारात्मक परिवर्तन और उन्नति के अवसर ला रहे हैं। आपको नई नौकरी, पदोन्नति या वेतन वृद्धि मिल सकती है। खुद पर हावी होने से बचें और अपने कार्यभार को प्राथमिकता दें। इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी। फिजूलखर्च से बचें। लंबी अवधि के लिए बचत और निवेश पर ध्यान दें। लव लाइफ बेहतर हो सकती है। किसी रिश्ते में हैं तो पहले से अधिक जुड़ाव महसूस हो सकता है। अगर आप अविवाहित हैं तो किसी भी रिश्ते में जल्दबाजी से सावधान रहें।

चतुर्ग्रही योग का कुंभ राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से कुंभ राशि के लोगों को अपने मुखर होने का लाभ लेना चाहिए। अपनी बात मन में न रखें, उसे कहने से न डरें। इस अवधि में आपके खर्च बढ़ेंगे। आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने नए विचारों को आप अपनी कल्पनाशीलता, रचनात्मकता से आगे ले जाने में सक्षम होंगे। कॅरियर के नए लक्ष्य निर्धारित करने या नई योजनाओं से निपटने के लिए भी यह अवधि अच्छी रहेगी। यह महीना आपके सामाजिक जीवन में ऊर्जा और उत्साह लेकर आएगा। आप नए दोस्तों से मिल सकते हैं या एक नए समूह या संगठन में शामिल हो सकते हैं।

चतुर्ग्रही योग का मीन राशि पर असर
मेष राशि में बने चतुर्ग्रही योग से मीन राशि के लोगों के लिए यह अवधि फलदायी रहेगी। इस दौरान आपको कॅरियर को एक नई दिशा में ले जाने का अवसर मिल सकता है। हालांकि, सावधान रहें कि आपको एक साथ कई काम नहीं करने चाहिएं। आपके निजी जीवन के लिए और सामाजिक आयोजनों के लिए यह समय दोस्तों और प्रियजनों से जुडऩे का समय होगा। आप अपने आसपास के लोगों की जरूरतों और भावनाओं को समझने में सक्षम होंगे। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आप और आपका साथी पहले से कहीं अधिक खुलकर और ईमानदारी से एक-दूसरे से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के असर से तुला राशि वालों को मिलेगी खुश खबरी, जानें आपकी राशि पर ग्रहण का असर