8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Blue Sapphire Rings : ब्लू सफायर रिंग, जो आपकी किस्मत को रातों रात बदल सकती है

Neelam Stone Ke Fayde : जानिए ब्लू सफायर (नीलम) रिंग के ज्योतिषीय फायदे—करियर, धन, सेहत, सुरक्षा और सफलता के लिए। कैसे पहनें, किसे पहनना चाहिए या नहीं, असली-नकली पहचान और शुभ परिणाम पाने के तरीके।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Dec 08, 2025

Blue Sapphire Ring Benefits

Blue Sapphire Ring Benefits : नीलम धारण करने से पहले ये 7 बातें जान लें (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Gemstones : ज्योतिष शरद शर्मा के अनुसार वैदिक ज्योतिष में ब्लू सफायर, या नीलम वाकई दमदार रत्नों में गिना जाता है। शनि देव इसे कंट्रोल करते हैं, और लोग मानते हैं कि अगर इसे सही ढंग से पहना जाए तो ये जबरदस्त सुरक्षा, तरक्की, और आध्यात्मिक ग्रोथ दे सकता है। इसकी गहरी नीली चमक सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं लगती इसमें एक अलग ही तरह की एनर्जी होती है, जो आपकी जिंदगी का रुख बदल सकती है।

ब्लू सफायर स्टोन रिंग पहनने के 7 फायदे | Blue Sapphire Ring Benefits

1. करियर में आगे बढ़ना

    ब्लू सफाय या नीलम को लोग महत्वाकांक्षा और अनुशासन का पत्थर मानते हैं। इसे पहनने से प्रोफेशनल स्किल्स मजबूत होती हैं, प्रमोशन के मौके मिलते हैं और करियर में तेज ग्रोथ आती है।

    2. नेगेटिव एनर्जी से प्रोटेक्शन

      ये स्टोन बुरी नजर, नकारात्मक वाइब्स, और नुकसान से बचाव करता है। पहनने वाले को एक्सीडेंट, चोरी या बुरी किस्मत से दूर रखता है।

      3. दिमाग को साफ और तेज बनाता है

        ब्लू सफायर बुद्धि को तेज करता है और फैसले लेने की क्षमता में सुधार करता है। यह लक्ष्यों पर फोकस करने और साफ दिमाग से चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है।

        4. पैसे और खुशहाली लाता है

          इस पत्थर की अंगूठी पहनने से फाइनेंशियल ग्रोथ के चांस मिलते हैं। बिजनेस करने वालों, इन्वेस्टर्स, या पैसे को लेकर सीरियस लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद रहता है।

          5. रिश्तों में मजबूती

            नीलम भरोसा, वफादारी और तालमेल बढ़ाता है। रिश्तों में गलतफहमियां कम होती हैं और इमोशनल कनेक्शन गहरा होता है।

            6. हेल्थ और लंबी उम्र

              ज्योतिष के हिसाब से नीलम पहनना सेहत को सपोर्ट करता है, इम्यूनिटी मजबूत करता है और पुरानी बीमारियों से बचाता है। खासकर स्ट्रेस से जुड़ी दिक्कतों में ये कमाल का है।

              7. शोहरत और असर

                इस पत्थर से आपकी सोशल और प्रोफेशनल रेप्युटेशन बढ़ती है। लोगों में इज्जत और पहचान मिलती है।

                कैसे पहनें ब्लू सफायर रिंग:

                ज्योतिष शरद शर्मा ने बताया कि इसे दाहिने हाथ की बीच वाली उंगली में पहनना सबसे अच्छा रहता है।

                पत्थर नेचुरल, बिना कोई ट्रीटमेंट वाला और सोने या चांदी में जड़ा होना चाहिए।

                हमेशा किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेकर ही पहनें, ताकि ये आपकी कुंडली के लिए सही हो।

                ब्लू सफायर (स्काई ब्लू स्टोन) रिंग के फायदे

                ब्लू सफायर रिंग, जिसे स्काई ब्लू स्टोन रिंग भी कहते हैं, पहनने से लंबे वक्त से लोग शानदार ज्योतिषीय और आध्यात्मिक फायदे पाते आए हैं। शनि का ये रत्न पहनने वाले को सफलता, सुरक्षा और दिमागी साफगोई लाने के लिए जाना जाता है।

                ब्लू सफायर रिंग सबसे तेज असर करने वाले रत्नों में है : फाइनेंशियल ग्रोथ, शोहरत और स्टेबिलिटी लाती है। इमोशंस को बैलेंस करने और डिसीजन मेकिंग पावर बढ़ाने में भी मददगार है।

                महिलाओं के लिए क्या खास है?

                महिलाएं जब ब्लू सफायर रिंग पहनती हैं, तो उनका कॉन्फिडेंस, खूबसूरती और अंदर की ताकत बढ़ती है। इंट्यूशन स्ट्रॉन्ग होता है, और पर्सनल या प्रोफेशनल दोनों लाइफ में इमोशनल बैलेंस बना रहता है।