5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनि गोचर से बन रहा है यह महायोग, इन राशि वालों पर जमकर बरसेगी शनि की कृपा

प्रयागराज के पंडित आचार्य प्रदीप पांडे इस लेख में आपको बता रहे हैं कि शनि का यह राशि परिवर्तन या शनि का यह गोचर किस राशि के लिए बेहद लाभकारी और शुभ साबित होने जा रहा है...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 26, 2022

shani_gochar.jpg

भोपाल। ग्रहों का हमारे दैनिक जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव हमारी कुंडली के घर और अन्य ग्रहों की स्थिति के हिसाब से शुभ या अशुभ हो सकता है। ग्रहों की चाल हो या फिर राशि परिवर्तन यह जीवन को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। नए साल में कई ग्रह अपनी चाल भी बदलेंगे और राशि भी। राशि का यही परिवर्तन ग्रह का गोचर करना कहलाता है। इस बार नए साल में शनि देव भी अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। यहां आपको बता दें कि शनि कुंभ राशि के स्वामी है।

इस नए साल में वह 17 जनवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे और यहां ढाई साल रहेंगे। यानि पूरे साल कुंभ समेत कई राशियों में शुभ या अशुभ की हलचल रहेगी। प्रयागराज के पंडित आचार्य प्रदीप पांडे इस लेख में आपको बता रहे हैं कि शनि का यह राशि परिवर्तन या शनि का यह गोचर किस राशि के लिए बेहद लाभकारी और शुभ साबित होने जा रहा है। आपको बताते चलें कि कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 से शनि का यह प्रवेश अपनी साढ़े साती का दूसरा दौर शुरू कर देगा। यहां जानें कुंभ समेत इन राशियों में कैसे बरसना शुरू होगी शनि की कृपा...

मेष राशि की चमकेगी किस्मत
मेष राशि में इस समय राहु का गोचर है और अगले साल बृहस्पति का गोचर होगा। शनि मेष राशि के एकादश भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में धन संपत्ति को लेकर बात की जाए तो इस राशि के लोगों की किस्मत चमकने जा रही है। नौकरी हो या फिर व्यापार तरक्की की राह खुल जाएगी। आय में लगातार वृद्धि के योग बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें:12 जनवरी 2023 से इन राशियों पर मेहरबान होने वाली है लक्ष्मी, इस ग्रह के उदय होने से चमकेगी किस्मत

ये भी पढ़ें: नए साल में देवगुरु बृहस्पति का गोचर इन राशियों के लिए है बेहद शुभ, सुख-समृद्धि और बढ़ेगी खुशहाली

वृषभ राशि को मिलेगा शुक्र से शनि की दोस्ती का लाभ
शनि आपकी कुंडली में नवम और दशम भाव के स्वामी हैं। ऐसे में शनि का यह राशि परिवर्तन होने से शनि आपके दशम भाव में गोचर करेेंगे। इससे आपको भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाएगा। अब तक जो आपके कार्य अटके हुए थे वे पूर्ण होना शुरू हो जाएंगे। आपकी राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। शुक्र शनि के दोस्त माने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों देवों की दोस्ती आपको लाभ दिलाने वाली है।

ये भी पढ़ें:नए साल 2023 में ग्रहों का बड़ा फेर-बदल, कुछ बदलेंगे चाल भी, पढ़ें आपकी राशि में आ रहा है कौन सा ग्रह

ये भी पढ़ें: 1 जनवरी को बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन देवताओं की पूजा से पूरा साल बीतेगा जीवन खुशहाल

कन्या राशि के लोगों को शत्रुओं से मिलेगी निजात
शनि का यह राशि परिवर्तन आपकी कुंडली के छठे भाव में गोचर करेगा। इसके प्रभाव से शश योग बन रहा है। यह योग आपके शत्रुओं को परास्त करेगा। कानूनी मामले में सफलता के योग बन रहे हैं। रोगों से छुटकारा मिलेगा। पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी। इसके साथ ही नौकरी या व्यापार में भी सफलता के योग हैं।

मकर राशि के लोगों की बढ़ेगी आमदनी
शनि के इस गोचर के दौरान वह आपकी कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेगा। ऐसे में शश योग बनेगा और इसके प्रभाव से आपके खर्चों पर लगाम लगेगी। आमदनी के साथ ही बचत भी बढ़ेगी। पारिवारिक जीवन में यदि आपने सामंजस्यता या मधुरता बढ़ा ली, तो शनि की कृपा आप पर बरसेगी और आपको भाग्य का साथ मिलने लगेगा। इस दौरान आप शनि मंदिर के कार्य न करें।

ये भी पढ़ें: नए साल 2023 में बनने जा रहा है केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन तीन राशियों का चमकेगा भाग्य

ये भी पढ़ें: 28 दिसंबर से इन राशियों को मिलेंगी खुशियां, नए साल से पहले मिल जाएगा ये बड़ा लाभ

कुंभ राशि वाले लोगों की बदल जाएगी किस्मत
आपकी राशि में शनि का गोचर लग्न भाव में होगा। यह गोचर आपके स्वभाव से लेकर आपकी किस्मत भी बदल देगा। आपको पुराने रोगों से मुक्ति मिल जाएगी। पैतृक संपत्ति का निपटारा होगा। जीवन साथी का साथ मिलेगा। इसके साथ ही अगर आप इस दौरान पार्टनरशिप में कोई काम शुरू करने जा रहे हैं, तो लाभ के योग बन रहे हैं। आपको बता दें कि इस दौरान शनि की साढ़े साती भी आप पर शुरू होगी। चूंकि यह साढ़े साती का दूसरा चरण है, इसलिए शनि आपको ज्यादा परेशान नहीं करेंगे। छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ये शुभ महायोग और संयोग नव वर्ष 2023 को बनाएंगे ऊर्जावान, मंगलमय रहेगा साल

ये भी पढ़ें:इस बार शुभ महायोगों में होने जा रहा है नए साल 2023 का आगाज, तरक्की के लिए पहले दिन जरूर करें ये उपाय