
भोपाल। इस बार नए साल 2023 की शुरुआत रविवार के दिन से हो रही है। वहीं अगले दिन यानी 2 जनवरी को सोमवार है। साथ ही इसी दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी भी है। इस दिन पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसलिए ज्योतिष में इस दिन को काफी शुभ माना जा रहा है। एक तरफ सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है। वहीं दूसरी तरफ एकादशी श्रीहरि विष्णु को समर्पित है। इसलिए ज्योतिषियों का मानना है कि इस साल के पहले सोमवार को सच्चे मन से इनकी भक्ति करने से मन मांगी मुराद पूरी होगी। इसके अलावा जिन जातकों के प्रेम विवाह में अड़चनें आ रही हैं, वे भी अपनी पसंद के जीवनसाथी को पाने के लिए सोमवार यानी 2 जनवरी को कुछ उपाय कर सकते हैं। इससे विवाह में आ रही सभी बाधाएं खत्म हो जाएंगी और प्रेम विवाह के प्रबल योग भी बनेंगे।
लड़कियों को करना होगा यह काम
यदि विवाह योग्य कोई लड़की मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहती है तो वह साल के पहले सोमवार यानी 2 जनवरी को माता पार्वती को सोलह शृंगार का सामान और शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करे। इसके बाद 108 बार 'ऊं नम: मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं, ऊं गोरा पार्वती देव्यै नम:' मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इस उपाय से जल्द ही प्रेम विवाह का योग बनेगा।
विवाह योग्य लड़के करें ये उपाय
नए साल के पहले सोमवार के दिन विवाह योग्य लड़के प्रदोष काल में केसरयुक्त दूध से भगवान शिवजी का अभिषेक करें। साथ ही शिवलिंग पर अक्षत, नागकेसर के फूल चढ़ाएं और इसके साथ ही 'ह्रीं ह्रीं गिरिजा पतये शिवशंकराय ह्रीं ह्रीं' मंत्र का एक जाप करें। इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।
प्रेम विवाह के लिए करें ये उपाय
प्रेम विवाह करने के लिए आपको नए साल के पहले सोमवार के दिन गंगाजल से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए। साथ ही 108 बेलपत्र पर चंदन से श्री राम लिखकर अर्पित करें। इसके अलावा शिव पार्वती के मध्य लाल रंग की मौली से गठजोड़ बांधकर प्रेम विवाह का योग बनाने की प्रार्थना करें। ध्यान रखें कि माता पार्वती को भी सुहाग की सामग्री अर्पित करना न भूलें। इस उपाय से जल्द ही लव मैरिज के योग बनेंगे।
Updated on:
29 Dec 2022 05:41 pm
Published on:
29 Dec 2022 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
