9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV700 का स्पेशल एडिशन, ब्लैक थीम के साथ मिलते हैं दमदार फीचर्स, जानें कीमत?

महिंद्रा XUV700 एबोनी एडिशन भारत में लॉन्च! नए स्टेल्थ ब्लैक लुक, प्रीमियम इंटीरियर और दमदार फीचर्स के साथ यह SUV और भी स्टाइलिश हो गई है। जानें इसकी कीमत, वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 17, 2025

Mahindra XUV700 Ebony Edition

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 का नया एबोनी एडिशन (Mahindra XUV700 Ebony Edition) लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लाया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बनाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.14 लाख रुपये तक जाती है।

Mahindra XUV700 Ebony Edition का स्टाइलिश एक्सटीरियर

XUV700 एबोनी लिमिटेड एडिशन में नया स्टेल्थ ब्लैक एक्सटीरियर पेंट दिया गया है। यह नया पेंट मेटैलिक फिनिश के साथ आता है, जिससे SUV को शानदार शाइन मिलती है। हालांकि, यह पेंट स्कीम बिना एबोनी एडिशन के भी उपलब्ध है।

इस स्पेशल एडिशन में फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक-ऑन-ब्लैक डिजाइन दिया गया है, जिसमें सिल्वर-ग्रे स्किड प्लेट्स का कॉन्ट्रास्ट मिलता है। SUV में 18-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसके बोल्ड लुक को और बढ़ाते हैं।

वेरिएंटपेट्रोल MTपेट्रोल ATडीजल MTडीजल AT
AX7 (7-सीटर – FWD)₹19.64 लाख₹21.14 लाख₹20.14 लाख₹21.79 लाख
AX7 L (7-सीटर – FWD)-₹23.34 लाख₹22.39 लाख₹24.14 लाख
वेरिएंट वाइज कीमत

Mahindra XUV700 Ebony Edition का ब्लैक थीम इंटीरियर

XUV700 एबोनी एडिशन का सबसे बड़ा बदलाव इसके इंटीरियर में देखने को मिलता है। इसमें लाइट ग्रे और बेज कलर की जगह अब ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। हालांकि, रूफ-लाइनर अभी भी लाइट ग्रे में ही रखा गया है ताकि गर्म मौसम में ज्यादा गर्मी न लगे।

डैशबोर्ड से लेकर डोर ट्रिम तक, हर जगह ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। सीट्स को प्रीमियम फॉक्स लेदर ब्लैक अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है, जिसमें कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग दी गई है। इसके अलावा, डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर डार्क क्रोम एक्सेंट्स दिए गए हैं, जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki का बड़ा ऐलान! Altro, Swift, Brezza समेत सभी मॉडल होंगे महंगे, इस साल तीसरी बार बढ़ीं कीमतें

Mahindra XUV700 Ebony Edition का इंजन और परफॉर्मेंस

महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जबकि डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर इंजन दिया गया है।

यह एडिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एबोनी एडिशन केवल टॉप-एंड AX7 और AX7 L वेरिएंट्स में ही उपलब्ध होगा। बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ला रही है Chetak से भी सस्ता मॉडल!