28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च से पहले New Alto K10 की सभी डिटेल्स हुईं लीक! इतनी होगी कीमत

18 अगस्त को New Alto K10 से पर्दा उठेगा, नया मॉडल 21 बड़े बदलावों, 12 वेरिएंट और 6 कलर्स में आएगी

3 min read
Google source verification
new_alto_k10_cabin_1.jpg

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) अपनी नई छोटी कार Alto K10 को एक बार फिर नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। 18 अगस्त को New Alto K10 से पर्दा उठेगा और उसी दिन इसकी कीमत का भी खुलासा होगा। आइये जानते हैं इस नए मॉडल की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में..

नया डिजाइन- नया इंटीरियर

नई Alto K10 के बाहरी डिजाइन डिजाइन से लेकर इसके इंटीरियर तक में बड़े बदलाव इस बार देखने को मिलेंगे। कार में 14 इंच के व्हील्स मिलेंगे। इसका फ्रंट, साइड और रियर लुक एक दम नए रूप में देखने को मिलेगा फीचर्स की बात करें तो कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (टॉप वैरिएंट में) मिलेगा। जोकि एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें पावर एडजस्टेबल ORVM, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट Key और मैनुअल AC के साथ स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल से भी लैस होगा। सेफ्टी फीचर्स के लिए इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ABS शामिल होंगे जो स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किए जाएंगे।

6 कलर का मिलेगा ऑप्शन

नई Alto को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिसमें Solid White, Silky Silver, Granite Grey, Sizzling Red, Speedy Blue और Earth Gold कलर शामिल हैं।

12 वैरिएंट में आएगी New Alto K10

1. MARUTI ALTO K10 STD 1L 5MT

2. MARUTI ALTO K10 STD (O) 1L 5MT

3. MARUTI ALTO K10 LXI 1L 5MT

4. MARUTI ALTO K10 LXI (O) 1L 5MT

5. MARUTI ALTO K10 VXI 1L 5MT

6. MARUTI ALTO K10 VXI (O) 1L 5MT

7.MARUTI ALTO K10 VXI+ 1L 5MT

8. MARUTI ALTO K10 VXI+ (O)1L 5MT

9. MARUTI ALTO K10 VXI 1L AGS

10.MARUTI ALTO K10 VXI (O) 1L AGS

11. MARUTI ALTO K10 VXI+ 1L AGS

12. MARUTI ALTO K10 VXI+ (O) 1L AGS

20 बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई ALto K10

1. नया डिजाइन

2. नया फ्रंट लुक

3. नई हेडलाइट्स

4. नई फ्रंट ग्रिल

5. नया बम्पर

6. नया बोनट

7. नई टेल लाइट्स

8. नया रियर बंपर

9. नया साइड लुक

10. ज्यादा चौड़ी

11. ज्यादा ऊंची

12. नए फोग लैंप

13. नया इंटीरियर

14. 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

15. 14 इंच के व्हील्स

16. नेक्स्ट जनरेशन K10C इंजन

17. नया डैश बोर्ड

18. नया डिजिटल मीटर कंसोल

19. नए डिजाइन वाली फ्रंट और रियर सीट

20. ज्यादा कैबिन स्पेस

21. Boot स्पेस

संबंधित खबरें


नया इंजन

New Gen Alto में नया K10C 998cc का पेट्रोल मिलेगा जोकि 66bhp की पावर 5,500rpm पर और 89Nm का टॉर्क 3,500rpm पर मिलेगा। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।माना जा रहा है कि नई कार में मौजूदा 800cc का इंजन भी मिल सकता है। नई Alto को CNG में भी उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इस इंजन के साथ यह 25kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है जबकि CNG मोड में यह कार 36km/kg से भी ज्यादा की माइलेज दे सकती है, लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई Alto K10 की एक्स-शो रूम कीमत 3.80-3.90 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।