26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TATA की इस 5-स्टार सेफ्टी रेंटिंग वाली हैचबैक पर इस महीने 1.35 लाख का डिस्काउंट, देखें ऑफर

टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 में अपनी पॉपुलर कारों पर भारी छूट की घोषणा की है। टाटा अल्ट्रोज रेसर पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि Tiago.ev और अन्य मॉडल्स पर भी शानदार ऑफर उपलब्ध हैं, जानें पूरी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 09, 2025

tata altroz racer

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स, इस महीने अपने कई पॉपुलर मॉडल्स पर भारी छूट दे रही है। इनमें सबसे अधिक छूट हाल ही में लॉन्च हुई टाटा अल्ट्रोज रेसर पर दी जा रही है। इस स्पोर्टी और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हैचबैक पर 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Tiago.ev पर भी 1 लाख रुपये की भारी छूट दी जा रही है। अन्य मॉडल्स पर भी आकर्षक छूट उपलब्ध हैं।

अल्ट्रोज रेसर पर मार्च महीने की सबसे बड़ी छूट

सबसे पहले बात करते हैं मार्च महीने में सबसे ज्यादा छूट मिलने वाली कार की। टाटा अल्ट्रोज रेसर, जो कि ब्रांड की हॉट हैचबैक और हुंडई i20 N-Line की प्रतिद्वंद्वी है, इस पर कुल 1.35 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 85,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल है। यह छूट केवल MY2024 मॉडल्स पर उपलब्ध है।

यदि स्टैंडर्ड टाटा अल्ट्रोज की बात करें, तो इसके MY2024 मॉडल्स पर 1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। पहले इस मॉडल पर केवल 35,000 रुपये की छूट मिल रही थी। इसके अलावा, MY2025 मॉडल्स के लिए भी 45,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। यह छूट पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों वेरिएंट्स पर लागू होगी।

ये भी पढ़ें- कम खर्च, ज्यादा माइलेज! मारुति ला रही है 3 नई हाइब्रिड कारें, जानें कब होंगी लॉन्च

अल्ट्रोज रेसर: दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज रेसर को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा था। यह एक स्पोर्टी और हाई-परफॉर्मेंस कार है, जिसे हुंडई i20 N-Line को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होकर 10.99 लाख रुपये तक जाती है। यह तीन ट्रिम्स - R1, R2 और R3 में उपलब्ध है।

यह हॉट हैचबैक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 120 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक्सटीरियर में फ्रंट फेंडर पर "Racer" बैजिंग, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट रेसिंग स्ट्राइप्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। यह कार Atomic Orange, Avenue White और Pure Grey तीन रंगों में उपलब्ध है।

टाटा के अन्य मॉडल्स पर भी जबरदस्त ऑफर

अल्ट्रोज रेसर के अलावा, टाटा मोटर्स अपने अन्य लोकप्रिय मॉडलों पर भी आकर्षक छूट दे रही है।

Tiago.ev - ₹1,00,000 तक की छूट

Punch.ev - ₹90,000 तक की छूट

Harrier और Safari (MY2024) - ₹75,000 तक की छूट

Curvv.ev - ₹70,000 तक की छूट

Curvv ICE - ₹50,000 तक की छूट

Nexon, Tigor और Tiago ICE - ₹45,000 तक की छूट

Nexon.ev - ₹40,000 तक की छूट

Punch ICE - ₹25,000 तक की छूट

इनमें से अधिकांश छूट MY2024 स्टॉक को क्लीयर करने के लिए दी जा रही है, ताकि MY2025 मॉडल्स को बाजार में लॉन्च किया जा सके।

ये भी पढ़ें- रंगों की मस्ती में कहीं लापरवाही न पड़ जाए भारी, इस होली ड्राइविंग करते समय न करें ये गलतियां