2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Upcoming Maruti Cars: इलेक्ट्रिक से लेकर हाइब्रिड तक, ये हैं मारुति की आने वाली 5 कारें

Upcoming Maruti Cars in India: मारुति सुजुकी 2025-26 में 5 नई कारें लॉन्च करने जा रही है। जिनमें इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और मिनी MPV शामिल हैं। जानिए e-विटारा, फ्रोंक्स हाइब्रिड, नई बलेनो और अन्य अपकमिंग मॉडल्स की पूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 17, 2025

Upcoming Maruti Cars, Upcoming Maruti Cars in India, Upcoming maruti cars 2025 price list, Maruti e-Vitara, Maruti Escudo, Maruti Fronx Hybrid, New Generation Maruti Baleno, Maruti Mini MPV, upcoming electric cars in india

Top 5 Upcoming Maruti Cars in 2025 26 with Electric and Hybrid Powertrains (Image: Maruti Suzuki India)

Upcoming Maruti Cars in India: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आने वाले सालों के लिए बड़ी योजनाएं तैयार की हैं। खासकर, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के क्षेत्र में कंपनी की सक्रियता तेजी से बढ़ रही है। SUV सेगमेंट में मिली कामयाबी के बाद मारुति अब इस सेगमेंट को और भी मजबूत करने जा रही है। साल 2025 और 2026 में कंपनी कई नई कारें, फेसलिफ्ट वर्जन और स्पेशल एडिशन मॉडल्स लॉन्च करेगी। इनमें से 5 गाड़ियां ऐसी हैं, जिनका इंतजार हर ऑटोमोबाइल प्रेमी को रहेगा। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों की खास बातें।

Maruti e-Vitara

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-विटारा सितंबर 2025 में लॉन्च होने जा रही है। यह गाड़ी दो बैटरी विकल्पों ( 49kWh और 61.1kWh) में आएगी। जहां छोटी बैटरी वाला मॉडल 143bhp की पावर देगा, वहीं बड़ी बैटरी वाला वर्जन 171bhp तक की पावर और 500km से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगा। यह SUV मात्र 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकेगी। इसमें ADAS सेफ्टी फीचर, पैनोरमिक सनरूफ और 10-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम जैसी लग्जरी सुविधाएं होंगी।

Maruti Escudo

एस्कुडो, जिसे फिलहाल कोडनेम Y17 से जाना जा रहा है, सितंबर-अक्टूबर 2025 के बीच आएगी। यह SUV ग्रैंड विटारा के प्लेटफॉर्म और इंजन को साझा करेगी लेकिन आकार में थोड़ी बड़ी होगी। इस कार की बिक्री मारुति के Arena डीलरशिप नेटवर्क से की जाएगी, जिससे इसकी कीमत ग्रैंड विटारा से थोड़ी कम रहने की उम्मीद है। कुछ प्रीमियम फीचर्स इसमें कम किए जा सकते हैं लेकिन इसकी स्पेस और स्टाइल इसे खास बनाएंगे।

Maruti Fronx Hybrid

2026 की शुरुआत में आने वाली फ्रोंक्स हाइब्रिड, मारुति की इन-हाउस डेवलप की गई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। यह टेक्नोलॉजी टोयोटा के मुकाबले सस्ती और किफायती बताई जा रही है। इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का संयोजन होगा, जिससे यह कार 35kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकेगी।

New Generation Maruti Baleno

मारुति की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक बलेनो को 2026 में नए अवतार में पेश किया जाएगा। डिजाइन और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सबसे बड़ा अपडेट इसका नया हाइब्रिड इंजन होगा, जिसमें 1.2L Z-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर शामिल होगी। इस वजह से परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी दोनों में इजाफा होगा।

Maruti Mini MPV

मारुति एक नई सबकॉम्पैक्ट MPV पर काम कर रही है जो जापानी मॉडल Suzuki Spacia पर आधारित होगी। इसका कोडनेम YDB रखा गया है। इसमें स्विफ्ट वाला ही 1.2L Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क देगा। यह MPV मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में आएगी।

यह भी पढ़ें: पहली बार कैमरे में कैद हुई नई Mahindra XUV700 Facelift, बदला गया फ्रंट लुक