scriptCG Crime: पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद, तैश में आकर शिक्षक को दे मारा फावड़ा | Dispute between neighbors over water, in anger a teacher was hit with | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG Crime: पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद, तैश में आकर शिक्षक को दे मारा फावड़ा

CG Crime: सुबह पानी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। तैश में आकर लक्ष्मी शंकर ने शिक्षक श्रीवास पर फावड़े से हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हैं।

बलोदा बाज़ारJun 11, 2025 / 11:45 am

Love Sonkar

CG Crime: पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद, तैश में आकर शिक्षक को दे मारा फावड़ा

पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद (Photo Patrika)

CG Crime: कोसमंदी गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी युवक ने शिक्षक पर फावड़ा चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धरदबोचा है।
यह भी पढ़ें: जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप! मंझले भाई ने पत्नी-बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई को मार डाला, इस हाल में मिली लाश

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह की है। शिक्षक मुलेश्वर प्रसाद श्रीवास और लक्ष्मी शंकर सोनी पड़ोसी हैं। सुबह पानी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। तैश में आकर लक्ष्मी शंकर ने शिक्षक श्रीवास पर फावड़े से हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हैं। विवाद में आरोपी का भतीजा राम किशोर सोनी भी उनका साथ देने आ गया। प्रार्थी श्रीवास ने पलारी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।
रिपोर्ट पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351 (2), 109 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानी की बात को लेकर विवाद होने की बात कबूमली। जान से करने के धमकी देते हुए फावड़े से शिक्षक पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से चोट पहुंचाने की बात भी स्वीकार की। प्रकरण में दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG Crime: पानी को लेकर पड़ोसियों में विवाद, तैश में आकर शिक्षक को दे मारा फावड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो