31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल जवान को देखने जज पहुंचे अस्पताल, बाइक सवार 3 युवकों से हो गई थी भिड़ंत

ड्यूटी में जाते समय हो गया हादसा, सीएफ जवान सहित 3 अन्य युवक भी घायल, सभी का पूछा हाल-चाल

2 min read
Google source verification
Injured soldier

Judge in hospital

रामानुजगज. सीएफ का जवान शुक्रवार की शाम अपनी बाइक से ड्यूटी करने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के बंगले में जा रहा था। इसी दौरान रामानुजगंज में उसकी भिड़ंत सामने से आ रहे बाइक सवार 3 युवकों से हो गई। हादसे में चारों गिरकर घायल हो गए। सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इधर हादसे में जवान के घायल होने की सूचना जैसे ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मिली, वे भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सभी घायलों का हाल-चाल पूछा।


सीएफ का जवान राकेश कौशिक 30 वर्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार लुनिया के बंगले में ड्यूटी करता है। होली के दिन शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे वह ड्यूटी करने जज के बंगले में अपनी पैशन प्रो बाइक से जा रहा था। वह गांधी चौक के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार 3 युवकों से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में सीएफ जवान सहित चारों सड़क पर इधर-उधर गिरे।

यह भी पढ़ें : रिंग रोड में मौत की पत्थर से टकरा गए बाइक सवार 2 दोस्त, एक दुनिया से हो गया अलविदा

इससे सभी के चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा उन्हें उठाया गया और संजीवनी एक्सपे्रस 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इधर हादसे की खबर जैसे ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश को लगी, वे अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने जवान सहित अन्य घायलों का हाल-चाल जाना।

यह भी पढ़ें : पनीर व दही बड़ा खाकर नवोदय स्कूल के 270 छात्र-छात्राओं का हुआ ये हाल, 46 गंभीर, पहुंचे विधायक-कलक्टर- देखें वीडियो


ये हैं अन्य घायल
बाइक सवार तीनों युवक ग्राम बुलगांव के निवासी हैं। वे तेज रफ्तार में बाइक चलाकर आ रहे थे। हादसे में उन्हें चोटें लगी हैं। घायलों में कमलेश प्रजापति 20 वर्ष, चरित प्रजापति 20 वर्ष व प्रदीप 21 वर्ष शामिल हैं।