
गो वंश की हत्या रोकने के लिए सत्याग्रह
बेंगलूरु. गोवंश-पशु हत्या मुक्त कर्नाटक निर्माण महासंघ, वोकुटा के तत्वावधान में शुक्रवार को टाउन हॉल के सामने पशु वध पर रोक लगाने, गोवंश हत्या पर प्रतिबंध लगाने आदि मांगों को लेकर सत्याग्रह किया गया। दयानंद स्वामी ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यक्रम किया गया।
देव कुमार के जैन ने कहा कि पशुओं की कमी के कारण किसानों की आत्महत्या हो रही है। गााय को गोद लेना चाहिए, हत्या नहीं करनी चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बसवा दल, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, आरएसएस सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई।
भक्तों के लिए अवतार लेते हैं भगवान
बेंगलूरु. राम सेवा समिति की ओर से आई माता मंदिर में आयोजित राम कथा महोत्सव में पंडित पवन ने कहा कि भक्तों के लिए भगवान अवतार लेते हैं। यहां तीन दिनों से चल रही राम कथा में श्रोताओं ने सुंदर कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर झांकी सजाई गई।
केएसआरटीसी की परीक्षा 25, 26 को
प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाले
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना पूरा विवरण देख सकते हैं
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने 25 व 26 अगस्त को होने वाली तृतीय श्रेणी पर्यवेक्षक पद की परीक्षा के प्रवेश पत्र, प्रार्थना पत्र व अन्य दस्तावेज अपनी वेबसाइट www.ksrtcjobs.com अपलोड कर दिए हंै। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना पूरा विवरण देख सकते हैं। केएसआरटीसी के महाप्रबंधक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियोंं को अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं वे केएसआरटीसी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
---
भैरव भक्ति कल
हासन. दक्षिण नाकोड़ा तीर्थ संकट मोचन पाŸव भैरव धाम अरसीकेरे में रविवारीय अखंड भैरव भक्ति की शृंखला में 175वीं भैरव भक्ति का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बेंगलूरु के गायक पंकज श्रीमाल के साथ यश पोरवाल, विशेष जैन, बाल कलाकार जोय सोलंकी एवं गायिका नीतू राठौड़ प्रस्तुति देंगे। ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक कुमार सुराना ने दी।
Published on:
18 Aug 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
