2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर-हर भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, श्रद्धा का दिखा ज्वार

- मंदिरों में दर्शन-पूजन करने उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
Wishing the happiness of the family by worshiping Shiva

Wishing the happiness of the family by worshiping Shiva

श्रावण का पहला सोमवार...

बालोतरा. नगर व क्षेत्र में सोमवार को श्रावण मास का पहला सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पूरे दिन मौसम खुशनुमा होने पर शिवभक्तों में अपार उत्साह नजर आया। शिव का पूजन कर परिवार में खुशहाली की कामना की। शिवालय हर-हर महादेव, जय शिवशंकर , बम-बम भोले के जयकारे से गूंजे।

नगर में सूर्योदय के साथ ही शिवबाड़ी, बांटेश्वर, पीपलेश्वर, आकड़ेश्वर, सुखेश्वर, श्रमिकेश्वर, पातालेश्वर, अमृतेश्वर, रामेश्वर आदि महादेव मंदिरों में बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे। शिव प्रतिमा पूजन के साथ शिवलिंग पर जल, दूध व बिल्प पत्र चढ़ा अभिषेक पूजन किया।

आरती उतार, प्रसाद चढ़ा परिवार में खुशहाली की कामना की। जयकारे लगाने के साथ भजन,कीर्तन किया। दिन भर शिवालयों में श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही। क्षेत्र के होटलू महादेव, बिठूजा महादेव, मलवा महादेव, खेड़ पंचमुखी, बुड़ीवाड़ा पीपलेश्वर महादेव, चिरढाणी महादेव मंदिर पचपदरा आदि मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालु उमड़े।ऊमरलाई हाण्डली नाडी महादेव मंदिर में भी भक्तों की रेलमपेल रही।


मोतीसरा. गांव के भोलेनाथ मंदिर, पहाडेश्वर महादेव, गोपेश्वर महाराज मंदिर में सोमवार को दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दर्शन -पूजन कर परिवार में खुशहाली की कामना की।

सिवाना. कस्बे व क्षेत्र में श्रावण के पहले सोमवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कस्बे के अरटेश्वर महादेव मंदिर, जबरेश्वर महादेव मंदिर व क्षेत्र के कोटेश्वर महादेव गुड़ानाल, हल्देश्वर महादेव मंदिर, सुखलेश्वर महादेव गोलिया, भिड़भजन महादेव मन्दिर देवन्दी में भक्तों का हुजूम नजर आया। शिव के जयकारों के बीच भक्तों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की।

मायलावास. गांव के भबुतेश्वर महादेव मंदिर, पहाड़ेश्वर महादेव मंदिर, खाड़ेश्वर महादेव, गोरेश्वर महादेव मन्दिर,झरनेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन,पूजन व भजन-कीर्तन के बीच श्रद्धा का ज्वार नजर आया।

समदड़ी. कस्बे व क्षेत्र में श्रावण का पहला सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। भलरों का बाड़ा सारणेश्वर महादेव मठ में गादीपति महंत अर्जुनभारती के सान्निध्य में रूद्राभिषेक हुआ। इसमें हरीभारती सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूजन कर क्षेत्र में अच्छे जमाने की कामना की।

क्षेत्र के महाकालेश्वर महादेव मन्दिर, अरणेश्वर महादेव, मोकण्डी महादेव, पीपेश्वर महादेव, नटेश्वर महादेव, दूधनाथ महादेव, ईच्छापूर्ण महादेव, भीड़ भंजन महादेव सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्वालुओं की दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग