8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिना पैसे खर्च किए ऐसे करें त्वचा की परेशानियों को हैंडल

कई सेलिब्रिटीज सुबह की रेडनेस और एक्ने को कम करने के लिए ठंडे पानी या बर्फ का इस्तेमाल करते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Dec 01, 2017

Skin problems

Skin problems

जब आपका खानपान, जीवनशैली और आदतें दूसरों की ही तरह हैं तो फिर ऐसा क्यों है कि उनकी त्वचा बहुत अच्छी है और आपकी खराब? खराब त्वचा के साथ इस तरह के सवाल मन में उठना आम बात है। ऐसे में परेशान होने की बजाए कुछ सकारात्मक कदम उठाकर इस समस्या से दूर होना क्या समझदारी नहीं होगी?


बर्फ
क्या आप जानती हैं कि कई सेलिब्रिटीज सुबह की रेडनेस और एक्ने को कम करने के लिए ठंडे पानी या बर्फ का इस्तेमाल करते हैं। बर्फ आपकी त्वचा को ठंडा करने में मदद करती है, जिससे न केवल आपकी त्वचा तरोताजा दिखाई देती है, बल्कि त्वचा के लाल होने की आशंका को भी कम हो जाती है। शावर का अंत ठंडे पानी से करें। ठंडा पानी आपके रोमछिद्रों को बंद करने में मददगार है।

मॉइश्चराइजर और तेल
त्वचा पर ड्राई पैच, लाल चकत्ते या पिंपल्स जैसी समस्याओं से अगर आप भी परेशान हैं तो मॉइश्चराइजर और आपकी पसंद का सीरम आपकी बहुत मदद कर सकता है। बस मॉइश्चराइजर और सीरम की कुछ बूंदें अपनी हथेली पर लें और इसे मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को जरूरी पोषण देकर उसे एक टोन देने और चमकदार बनाने में मददगार है। लंबी उड़ानों और यात्रा के दौरान यह कारगर होता है।

भूलने की कोशिश करें
अब जबकि आप मेकअप और आइस का प्रयोग कर चुकी है वक्त कुछ और करने का है। अपने एक्ने को भूल जाएं। ऐसा करना आसान नहीं है लेकिन यह भी सही है कि लोगों का ध्यान आपके पिंपल की तरफ जाएगा ही नहीं, जब तक कि कोई आपके चेहरे को गौर से देख रहा हो। इसकी तरफ न देखें, न ही इसे छुएं। इसके बारे में सोचें भी नहीं। ध्यान देने के लिए आपके पास दिनभर में बहुत से दूसरे काम हैं।

खुद से प्यार करें
पिंपल के उभार या ड्राई पैच को लेकर परेशान न हों और खुद से प्यार करना शुरू करें। अपनी खूबियों के बारे में सोचें क्योंकि आप न सिर्फ भीतर से, बल्कि बाहर से भी खूबसूरत हैं।

कंसीलर
सबसे पहले अपने कंसीलर को चेक करें कि कहीं उसमें हानिकारक केमिकल्स तो नहीं हैं। अगर ऐसा है तो उसे तुरंत हटा दें और अपने ब्लेमिशेज पर लगाने के लिए एक क्रीमी व अच्छा टिंटेड कंसीलर ले आएं। इसे चेहरे के दागों पर थपथपाते हुए लगाएं, कुछ मिनट के लिए छोड़ें और फिर उसे त्वचा में रमा दें। अंडरआई सर्कल्स के लिए भी कंसीलर काम में लें।