scriptfound alone in home boy raped the girl bemetara news | घर में अकेली नाबालिग को देख युवक की हुई नियत खराब , किया ये काम | Patrika News

घर में अकेली नाबालिग को देख युवक की हुई नियत खराब , किया ये काम

locationबेमेतराPublished: May 12, 2023 05:07:02 pm

CG Bemetara News : एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध किया। जिसके बाद पीडि़ता ने क्षेत्र के थाने में रिर्पोट दर्ज किया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घर में अकेली नाबालिग को देख युवक की हुई नियत खराब , किया ये काम
घर में अकेली नाबालिग को देख युवक की हुई नियत खराब , किया ये काम

CG Bemetara News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक युवक ने लड़की के साथ दुष्कर्म जैसा घिनौना अपराध किया। जिसके बाद पीडि़ता ने क्षेत्र के थाने में रिर्पोट दर्ज किया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 376, 450, 354, 354 (ख), 506, 323 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.