
Bhilai CBI Raid: सीबीआई ने भ्रष्टाचार के प्रकरण की जांच करने भिलाई स्थित इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड (ईपीआईएल) के तत्कालीन उप महाप्रबंधक (डीजीएम) और मेसर्स एसपीएस कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के संचालक के ठिकानों में छापे की कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई बुधवार को भिलाई स्थित कोहका में फर्म के संचालक मनोज कुमार सोनी और डीजीएम इंतखाब आलम के उत्तरप्रदेश स्थित बिजनौर में चल रही है। फर्जी चालान के जरिए 84 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला करने के इनपुट मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
बताया जाता है कि तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में लेनदेन के दस्तावेज, बोगस बिलिंग, चालान की (Bhilai CBI Raid) शीट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए है। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है।
सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि कर बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र एवं ईपीआईएल ने 30 अप्रैल 2010 को भिलाई इस्पात संयंत्र में नए ओएचपी और कच्चे माल एवं हैंडलिंग सुविधाओं के विस्तार की स्थापना के लिए करीब 551 करोड़ रुपए का एक अनुबंध किया था।
इस परियोजना के तहत ईपीआईएल ने विभिन्न सिविल निर्माण कार्यों के लिए निविदाएं जारी की थीं। आरोप है कि एक निजी कंपनी के साझीदार ने जाली दस्तावेजों और चालानों के जरिए 84 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ प्राप्त किया और ईपीआईएल को भारी नुकसान पहुंचाया।
Bhilai CBI Raid: सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि स्टोर पर्ची और जाली चालान के साथ पेश किया गया था। कार्य आदेशों की मूल्य अनुसूची के अनुसार सुदृढ़ीकरण स्टील की आपूर्ति एवं रखने की दर कथित रूप से 70,000 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय की गई थी। इसमें निजी फर्म के आरोपी साझेदार ने जाली चालान के जरिए कथित रूप से 84,05,880 रुपए का लाभ प्राप्त किया।
1. कांग्रेस का हल्लाबोल! बैरिकेड्स तोड़कर ED दफ्तर का घेराव करने पहुंचे भूपेश
रायपुर ईडी कार्यालय के सामने गुरुवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जांच एजेंसियों को सख्त चेतावनी दी है कि ”कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी छापे के केस की जांच की जाएगी। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 शराब दुकानों में मारा छापा, मिली ये बड़ी गड़बड़ियां
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता के निर्देश पर बिलासपुर में 18 शराब दुकानों में छापेमारी की गई। यहां पढ़े पूरी खबर…
Published on:
29 Aug 2024 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
