
भिलाई में साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ (photo source- Patrika)
Crime News: सुपेला पुलिस और ACCU यूनिट ने एक जॉइंट ऑपरेशन में बंधन बैंक की सुपेला ब्रांच में खोले गए बैंक अकाउंट्स के एक नेटवर्क का पता लगाया है, जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड से मिले पैसे को लॉन्डर करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस जांच में पता चला कि 27 अकाउंट होल्डर्स ने ये "म्यूल अकाउंट" खोले थे और साइबर क्रिमिनल्स द्वारा भेजे गए फंड्स को गैर-कानूनी तरीके से ट्रांसफर किया था।
जांच में पता चला कि इन अकाउंट्स से ₹1,20,57,549 की गैर-कानूनी रकम का लेन-देन किया गया था। यह पैसा पूरे देश में किए गए साइबर फ्रॉड से मिला था। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे 'कोऑर्डिनेशन पोर्टल' से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस ने पुष्टि की कि इन म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल फ्रॉड से मिले पैसे को खर्च करने और छिपाने के लिए किया गया था।
Crime News: अब तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने बंधन बैंक की नेहरू नगर ब्रांच के 27 अकाउंट्स के संदिग्ध होने पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 317(2), 318(4), और 3(5) के तहत सुपेला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स का यह नेटवर्क धोखाधड़ी के पैसे को म्यूल अकाउंट्स के ज़रिए दूसरे कई अकाउंट्स में तेज़ी से ट्रांसफर करके पकड़े जाने से बचने की कोशिश करता है। इस पूरे मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है।
Published on:
04 Dec 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
