16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंदिनी एयरबेस में लगी भीषण आग, गर्मी से सूखे पेड़ों पर उठा आग, देखें Photo..

CG News: भिलाई जिले के ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगी थी। आग इतनी भयावह थी कि पूरे एयरबेस में फैल गई।

2 min read
Google source verification
नंदिनी एयरबेस में लगी भीषण आग, गर्मी से सूखे पेड़ों पर उठा आग, देखें Photo..

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के ग्राम नंदिनी में स्थित नंदनी एयरबैस के अंदर सूखे पेड़ों में भीषण आग लगी थी। आग इतनी भयावह थी कि पूरे एयरबेस में फैल गई।

नंदिनी एयरबेस में लगी भीषण आग, गर्मी से सूखे पेड़ों पर उठा आग, देखें Photo..

सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग से अग्निशमन की टीम को मौके पर रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने एयरबेस में फैले आग को अलग- अलग स्थानों पर जाकर बुझाई।

नंदिनी एयरबेस में लगी भीषण आग, गर्मी से सूखे पेड़ों पर उठा आग, देखें Photo..

आग को एयरबेस में स्थित कंट्रोल रूम और कार्यालय की तरफ बढ़ने से रोक लिया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। घटना का कारण फिलहाल जांच विषय है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

नंदिनी एयरबेस में लगी भीषण आग, गर्मी से सूखे पेड़ों पर उठा आग, देखें Photo..

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दल प्रभारी महेन्द्र चन्देल अग्निशमन कर्मचारी रमेश कुमार, भीषम, धर्मेन्द्र कुमार ने घटना स्थल पर समय पर पहुंच कर बड़ी घटना होने बचाने में बड़ा योगदान दिया। में बेटी पर भी गंदी नजर रखाता था।