15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस के नतीजे जारी, भिलाई के सुविज्ञ देवांगन को मिली AIR -244

JEE Advanced Result 2025: भिलाई जिले में जेईई एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी हो गए। भिलाई के सुविज्ञ देवांगन को ऑल इंडिया रैंक 244 मिली है।

2 min read
Google source verification
भिलाई के सुविज्ञ देवांगन को मिली AIR -244(photo-patrika)

भिलाई के सुविज्ञ देवांगन को मिली AIR -244(photo-patrika)

JEE Advanced Result 2025: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में जेईई एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी हो गए। भिलाई के सुविज्ञ देवांगन को ऑल इंडिया रैंक 244 मिली है। बीते साल की तुलना में इस साल का जेईई एडवांस रिजल्ट कमजोर रहा है। पिछले साल ट्विनसिटी का रिजल्ट टॉप-50 में था। अर्णव बरनवाल को एआईआर 40 मिली थी।

इस साल भिलाई-दुर्ग से करीब 713 अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस की परीक्षा दी थी, जिसमें से करीब 25 अभ्यर्थियों की रैंकिंग फर्स्ट जनरेशन के टॉप आईआईटी में प्रवेश के लायक है। शेष अभ्यर्थियों को मनपसंद आईआईटी और ब्रांच शायद न मिले। सिटी टॉपर सुविज्ञ की जेईई मेन के सेशन-1 में 99.97 परसेंटाइल थे, जिसे इप्रूव करते हुए उन्होंने 99.99 परसेंटाइल अंक हासिल किए। जेईई एडवांस में उन्हें मिली रैंकिंग के जरिए मुबई और दिल्ली में एडमिशन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2025 Result: निगेटिव सोचकर हार मानना गलत, आगे कई मौके होंगे.. : हर्ष भगत

JEE Advanced Result 2025: आज से शुरू हो जाएगी जोसा की काउंसलिंग

आईआईटी भिलाई डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा की जेईई एडवांस क्लीयर करने वाले सभी स्टूडेंट्स को बधाई। यह मुश्किल इतेहान कड़ी मेहनत और लगन से पार होता है। आईआईटी भिलाई सहित देश के सभी शीर्ष संस्थान होनहारों का स्वागत करने तैयार हैं।

सविज्ञ ने बताया कि बचपन से ही उसे कंप्यूटर कोडिंग में रुचि रही है। बड़ी बहन ने भी जेईई के जरिए आईआईटी बॉबे में जगह बनाई है। दीदी ने मुझे काफी मोटिवेट किया। उन्होंने आईआईटी का रुतबा समझाया। कहा कि, कुछ दिनों की जीतोड़ मेहनत के जरिए हम अपने वाब पूरे कर सकते हैं। अपनी रुचि को कॅरियर में बदल सकते हैं। इस तरह मैं परिवार का सेकंड जनरेशन आईआईटीयन होने के करीब हूं। सफलता में परिवार का भी बेहद सपोर्ट है।

713 स्टूडेंट्स ने दी थी जेईई एडवांस परीक्षा

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान आईआईटी भिलाई से छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकयुनिकेशन इंजीनियरिंग, मटेरियल साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। भिलाई आईआईटी का भव्य कैंपस, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और अनुभवी शिक्षक अपने विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से तराशने के लिए तैयार हैं।

इस तरह है जोसा काउंसलिंग शेड्यृूल ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानी जोसा की काउंसलिंग के पंजीयन 3 जून से शुरू हो रहे हैं। पंजीयन के लिए jossa.nic.in पर जाना होगा। जोसा की काउंसलिंग 6 राउंड में चलेगी।

एक दशक में 6 छात्र टॉप-50 में

सुविज्ञ देवांगन AIR244

कंप्यूटर साइंस में महारत की इच्छा

अब आईआईटी भिलाई भी है विकल्प

साल टॉपर एआईआर

2024 अर्णव बर्नवाल 40

2013 समीर अरविंद पाटिल 20

2022 अभिवन राजेश श्रीपाद 71

2021 ऋषभ गढ़वाल 110

2020 शाश्वत चक्रवती 768

2019 थॉमस जैकब 257

2018 निमय गुप्ता 48

2017 अनिकेत सांगी 188

2016 शुभानंद श्रीनिकेत 281

2016 प्रखर गुप्ता 216

2014 सी विश्व 50

2013 विश्रान्त त्रिगुण 126

2012 मिशांत एन कौशिक 03

2011 आनंद के 47

2010 विपुल सिंह 05