10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरफिरे आशिक की काली करतूत! आधी रात GF के घर जो किया वो शॉकिंग है, देखते रह गए परिजन, Video Viral

Love Crime: सुपेला थाना अंतर्गत एक युवती ने युवक से बातचीत करने से मना कर दिया। सिरफिरे ने तैश में आकर उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
सिरफिरे आशिक की काली करतूत! आधी रात GF के घर जो किया वो शॉकिंग है, देखते रह गए परिजन, Video Viral

Love Crime: सुपेला थाना अंतर्गत एक युवती ने युवक से बातचीत करने से मना कर दिया। सिरफिरे ने तैश में आकर उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मारपीट में युवती के परिवार के 3 सदस्यों को चोट आई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज जांच में लिया है।

सुपेला टीआई विजय यादव ने बताया कि बुधवार रात की घटना है। युवक मोहम्मद सलीम आलम का समाज की एक युवती से जान पहचान थी। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। युवती के घर वालों को पता चला तो सलीम आलम से बातचीत करने से मना कर दिया। परिजनों की बात माकर युवती ने उससे बातचीत करने बंद कर दिया। इस वजह से सलीम नाराज हो गया और सोशल मीडिया एकाउंट पर लड़की और उसकी मां का मोबाइल नंबर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़े: Crime News: मंदिर में जयमाला, स्टाप पेपर पर ब्याह, फिर महिला को घर से निकाला…. युवक का कारनामा जान रह जाएंगे दंग

मारपीट के बाद किया हमला

पुलिस ने बताया कि आरोपी सलीम आलम बुधवार रात अपने साथियों के साथ युवती के घर पहुंचा। वहां झगड़ा करने लगा। परिजनों ने उसे मना किया तो उनसे मारपीट करने लगा। परिजनों का कहना है कि चाकू और डंडे से जानलेवा हमलाकर 3 लोगों को घायल कर दिया है। उन्हें देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया।

इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। टीआई विजय यादव ने बताया कि चाकू से वार नहीं किया है। आपसी विवाद में मारपीट किए हैं। धक्का देकर लोहे की जाली पर गिरा दिया, जिससे हाथ में चोट आई है। इस मामले में दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया गया है।

अरशद अली (43वर्ष) की शिकायत पर मो. सलीम, आफताब आलम, अफसाना यास्मिन के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है। वहीं मो. सलीम आलम (19) की शिकायत पर सानिया हर्षद अली और अन्य के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज का मामला दर्ज किया है।

देखें Video