scriptकोरोना के खिलाफ लड़ाई में करना चाहते हैं मदद, तो इन नंबरों पर करें संपर्क | Want to help in the fight against Corona, then contact these numbers | Patrika News

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में करना चाहते हैं मदद, तो इन नंबरों पर करें संपर्क

locationभिलाईPublished: Mar 26, 2020 07:39:50 pm

कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण में आम लोग भी मदद कर सकेंगे। आम लोगों के साथ संस्था व संगठन की ओर से मदद की जा सकेगी। जिला प्रशासन द्वारा मदद व सहयोग के इच्छुकों के लिए अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं।

दुर्ग@Patrika. कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण में आम लोग भी मदद कर सकेंगे। आम लोगों के साथ संस्था व संगठन की ओर से मदद की जा सकेगी। जिला प्रशासन द्वारा मदद व सहयोग के इच्छुकों के लिए अधिकारियों के नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर संपर्क कर मदद व सहयोग किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
Corona virus : कमिश्नर और कलेक्टर जनता कर्फ्यू मोर्च पर डटे रहे : Photo gallery

0 भिलाई निगम : डिप्टी कमिश्नर अजय शुक्ला मोबाइल नंबर 8839271595 व जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण सर्वा 9425512559
0 दुर्ग निगम : स्टेनो प्रकाश अहीर मोबाइल नंबर 9644551131 पर।
0 नगर निगम भिलाई चरोदा : आदित्य भटनागर 9926373737 व हिमांशु कोटेचा 9752555554 पर।
0 नगर निगम रिसाली:रमाकांत साहू के नंबर 9098907321 पर।
0 ग्रामीण क्षेत्रों में : जिला पंचायत के अधिकारी अजय मिश्रा नंबर 9425252759 या 9399203798 पर।
जिला स्तर पर सेवाभावी संगठन :

रोजगार अधिकारी कुर्रे के नंबर 9131235525 या 9407610778 पर व जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल से 7999630834 या 9340383843 पर।
0 बेघर और निराश्रित लोगों के लिए : विपिन जैन नंबर 6264470000 या 7000619806 पर।
0 अन्य किसी प्रकार की समस्या पर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार 9310245077 या अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर 9406378849 पर।
यह भी पढ़ें
कोरोना वायरस-कोविड-19 : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, टिकट कैंसल कराने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो