21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार के रैंकिंग सर्वेक्षण में हुआ खुलासा: भीलवाड़ा की चिकित्सा सेवाएं टॉप 10 में

'मिसाल रैंकिंग सर्वेक्षण की हाल ही में जारी पहली रिपोर्ट में ओवरऑल चिकित्सा सेवा के मामले में भीलवाड़ा प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा

2 min read
Google source verification
 Medical Services Top 10 in bhilwara

Medical Services Top 10 in bhilwara

भीलवाड़ा

चिकित्सा विभाग की ओर से 'मिसाल रैंकिंग सर्वेक्षण की हाल ही में जारी पहली रिपोर्ट में ओवरऑल चिकित्सा सेवा के मामले में भीलवाड़ा प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा। भीलवाड़ा ने 100 में से 39.54 अंक प्राप्त कर यह पायदान हासिल किया। खास बात ये है कि मातृ स्वास्थ्य सेवा के मामले में भीलवाड़ा प्रदेश में पहले स्थान पर है।

READ: सिपाही के खौफ से दहशत में परिवार, परेशान करने और धमकाने का आरोप

दूसरी ओर मुख्यमंत्री का जिला झालावाड़ व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री का जिला जयपुर प्रथम 33 प्रतिशत अंक भी नहीं ला सके। टॉप टेन में शामिल होना तो दूर झालावाड़ 32 वें व जयपुर प्रथम व द्वितीय 19 वें व 29 वें स्थान पर लुढ़क गए। स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग में प्रदेश के 21 जिले एेसे हैं जो 33 फीसदी अंक भी नहीं ला सके। इसमें विभाग के मंत्री व प्रदेश की मुख्यमंत्री का जिला भी शामिल है।

READ: 'हमने अमन के फूल खिलाए कश्मीर की घाटी में' एक से बढ़कर एक रचनाओं से बरसा देशभक्ति का रस


इन आधार पर हुई रैंकिंग
विभाग की ओर से यह रैंकिंग मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, पांच साल के बच्चें की मौत की रिपोर्टिंग, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, एसबीआर रिपोर्टिंग, मरीजों की संतुष्टि, संस्थागत प्रसव, सामान्य से कम वजनी बच्चों के पैदा होने, गर्भधारण के बाद टीकाकरण की स्थिति, परिवार नियोजन कार्यक्रमों की प्रगति, एनसीडी, रक्तचाप, मधुमेह व सीवीडी कवरेज, मलेरिया व डेंगू की स्थिति, टीबी, एचआईवी व एआरटी की स्थिति, ड्रिपेशन डायग्नोस, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति, ओपीडी सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, जांच सुविधा, चिकित्सकों की उपस्थिति, एफआई कवरेज, संस्थागत प्रसव की रिपोर्टिंग, जीवित नवजात की कवरेज, राजधारा, मोबाइल यूनिटस की ओर से लगाए गए केम्पों की स्थिति के आधार पर की गई। इनमें अलग-अलग कार्यो के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए।

यह है प्रदेश के सभी जिलों की स्थिति

टॉप टेन जिले

जिला अंक रैंकिंग

सीकर 42.36 1

अजमेर 41.63 2
श्रीगंगानगर 40.62 3
भीलवाड़ा 39.54 4
कोटा 38.76 5
राजसमन्द 38.40 6
झुंझनूं 37.33 7
जोधपुर 36.47 8
उदयपुर 35.40 9
चित्तौडग़ढ 35.31 10

मध्यम उपलब्धि वाले जिले
हनुमानगढ 34.61 11
पाली 33.94 12
नागौर 33.02 13
भरतपुर 32.65 14
बारां 32.64 15
बूंदी 32.57 16
चुरू 32.31 17
टोंक 32.09 18
जयपुर द्वितीय 31.98 19
अलवर 30.72 20
दौसा 300. 46 21
बाड़मेर 29.52 22

इन जिलों की दयनीय हालत
धौलपुर 29.40 23
सवाईमाधोपुर 29.34 24
सिरोही 27.75 25
जालौर 27.56 26
बांसवाड़़ा 27.38 27
जैसलमेर 27.38 28
जयपुर प्रथम 27.30 29
करौली 26.82 30
बीकानेर 26.71 31
झालावाड़ 26.62 32
डूंगरपुर 25.35 33
प्रतापगढ़ 23.68 34

संबंधित खबरें