17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, भोपाल एम्स में तैयार होंगे 100 डॉक्टर

AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, भोपाल एम्स में तैयार होंगे 100 डॉक्टर

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jun 18, 2018

aiims result 2018 aiimsexams

aiims result 2018 aiimsexams

भोपाल। एम्स एमबीबीएस में प्रवेश का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए सोमवार का बड़ा दिन है। aiims MBBS 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले शाम 6 बजे इसके जारी होने वाले थे। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट aiimsexams.org पर देख सकते हैं। देशभर के एम्स की 807 सीटों में से 100 सीटें भोपाल एम्स को मिली हैं।

इस परीक्षा में देशभर से किए गए दो लाख अभ्यर्थियों में से 2649 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। ये उम्मीदवार अब काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए अपने कालेज अलाट करवा पाएंगे। इस परीक्षा में क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों को नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर, नागपुर स्थित 9 एम्स संस्थानों में चल रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलेगा। इन सभी इंस्टीट्यूट्स में लगभग 807 सीटें MBBS की हैं।

यहां देखें अपना रिजल्ट

जुलाई के पहले सप्ताह में काउंसलिंग
रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अब अभ्यर्थियों की निगाह जुलाई के पहले सप्ताह में होने वाली काउंसिलिंग पर लग गई है।

-देशभर से क्वालिफाई हुई 2649 अभ्यर्थियों में से 807 चुने जाएंगे।
-अभ्यर्थियों को एग्जाम में मिली रैंक और प्राप्तांकों के आधार पर काउंसिलिंग की जाएगी और इंस्टीट्यूट अलाट किए जाएंगे।
-यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान आए हैं तो ऐसी स्थिति में जिन अभ्यर्थियों के बायोलॉजी में अधिक अंक होंगे, उसे हायर रैंक मिल जाएगी।
-यदि बायोलॉजी में भी एक-समान अंक वाले अभ्यर्थी आए तो उनके केमिस्ट्री के नंबर देखे जाएंगे।


ऐसे चेक करें एम्स MBBS 2018 का रिजल्ट
- aiimsexams.org पर जाएं।
- Results पर क्लिक करें।
- Academic Courses पर क्लिक करें। यहां Result of MBBS Entrance Examination 2018 का लिंक दिखेगा जिसे क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिजल्ट की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसमें छात्र अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स चेक कर सकेगा।

यह भी है खास
-पिछले साल 4905 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था।

क्या है एम्स एमबीबीएस
-एम्स MBBS परीक्षा एक चिकित्सा प्रवेश परीक्षा है, जो देशभर में फैले 9 एम्स में प्रवेश के लिए होती है।
-AIIMS MBBS में प्रवेश करना मेडिकल के छात्रों के लिए एक सपने की तरह होता है।
-अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एम्स) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित एक स्वायत्त
संस्थान है।