5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबरः राजधानी में बैंक कर्मी के साथ दो महिलाओं ने जबरन बनाया MMS

राजधानी के जनता क्वार्टर में रहने वाले एसबीआई के चपरासी के साथ दो महिलाओं ने युवक के साथ मिलकर शराब पी, फिर रुपए ऐंठने के लिहाज से उ

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

alka jaiswal

Sep 18, 2017

mms

girl watch objectionable movies in mobile

भोपाल. राजधानी के जनता क्वार्टर में रहने वाले एसबीआई के चपरासी के साथ दो महिलाओं ने युवक के साथ मिलकर शराब पी, फिर रुपए ऐंठने के लिहाज से उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली।

हबीबगंज टीआई रवीन्द्र यादव ने बताया कि लखनलाल (५८) (परिवर्तित नाम) जनता क्वार्टर में रहते हैं। वे एसबीआई शाखा में चपरासी हैं और घर से अलग रहते हैं। उनके यहां क्षेत्र की ही लक्ष्मीबाई का वर्षों से आना-जाना था।

शुक्रवार को तय प्लान के अनुसार लक्ष्मीबाई अपनी परिचित महिला संतोषी बाई और रिश्तेदार युवक चंदनदास के साथ लखनलाल के घर पहुंच गई। लक्ष्मीबाई ने लखनलाल को कहा कि संतोषी बाई खाना बनाती है, वह उसे रख सकते हैं। इस पर लखनलाल तैयार हो गए।

इसके बाद देर शाम लक्ष्मीबाई संतोषी और चंदनदास ने लखनलाल के घर शराब पार्टी रखी, जिसमें तय योजना अनुसार तीनों ने लखनलाल को नशे में चूर कर दिया। योजना मुताबिक संतोषी बाई अर्धनग्न होकर लखनलाल के साथ अश्लील हरकत करने लगी। चंदनदास ने अपने मोबाइल से इसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली।

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
अश्लील हरकत का वीडियो बनाने के बाद दोनों महिलाओं और युवक ने लखनलाल को बदनाम करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए की मांग की। बाद में 20 हजार रुपए में समझौता हुआ। लखनलाल ने आरोपियों को 10 हजार नकद दे दिए। १० हजार अगले दिन देने को कहा तो महिला ने उसका मोबाइल रख लिया। शनिवार शाम लक्ष्मी बाई, संतोषी और चंदनदास लखनलाल के घर रुपए लेने और मोबाइल लौटाने पहुंचे थे।

बेटे और दोस्तों ने घर में बंद कर पीटा
लखनलाल ने घटना की जानकारी बेटे को दी। शनिवार शाम दोनों महिलाएं और युवक जब लखनलाल के घर पैसे लेने पहुंचे तो बेटे और उसके दोस्तों ने तीनों को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की, इसके बाद पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को छुड़ाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज किया है। वहीं दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अश्लील क्लिपिंग बनाने वाले आरोपी की शिकायत पर पुलिस ने लखनलाल समेत पांच लोगों पर बलवा व मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं लखनलाल की शिकायत पर लक्ष्मी बाई, संतोषी बाई और चंदनदास पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। बेटे ने योजना बनाकर परिचितों को दोपहर में ही घर पर बुला लिया।