20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 50 फीसदी, बाकि प्रदेश में सामान्य रूप से चलेंगी बसें

मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

2 min read
Google source verification
news

भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 50 फीसदी, बाकि प्रदेश में सामान्य रूप से चलेंगी बसें

भोपाल/ कोरोना संक्रमण रके फैलाव को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन को केन्द्र सरकार द्वारा जून के शुरुआत से अनलॉक किये जाने के बाद मध्य प्रदेश में धीरे धीरे व्यवस्थाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

पढ़ें ये खास खबर- राज्यपाल लालजी टंडन हालत गंभीर, अभी अभी डॉक्टरों ने जारी किया हेल्थ अपडेट


30 जून तक बंद रहेगा अंतर्राज्जीय बसों का संचालन

जारी निर्देश के तहत कोरोना संक्रमण के फैलाव पर स्थिरता बनाए रखने के लिए फिलहाल, अंतर्राज्जीय बसों के संचालन पर अभी रोक ही जारी रखी है, ये संचालन 30 जून तक बंद रखा जाएगा। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा जाएगा।

पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : बेटी बोली- पापा मुझे मेरे ससुराल वालों से बचा लो, पिता घर पहुंचे तो फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव


ये व्यवस्थाएं होंगी सुचारू

मंत्री मिश्रा के मुताबिक, राज्य के अंदर भोपाल, इंदौर और उज्जैन के संभागों के सभी जिलों में आगामी 30 जून तक यात्री बसों का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ किया जाएगा, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में सामान्य संचालन सुचारू किया जा सकेगा। इसके अलावा, भोपाल नगर निगम की सीमा में आने वाली सभी तरह की दुकानों का संचालन हफ्ते में 5 दिन और इंदौर, उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के परामर्श के अनुरूप खुलेगा। नगर निगम की सीमा के बाहर आने वाली सभी दुकानें सामान्य रूप से खोला जा सकेगा। हालांकि, स्कूल, कॉलेज समेत सभी शेक्षणिक संस्थाओं को आगामी आदेश तक बंद रखा जाएगा।

पढ़ें ये खास खबर- ऐसी जगह फंसा दूल्हा, हाथ जोड़कर लोगों से बोला- शादी का समय निकल जाएगा प्‍लीज जाने दें

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे इस वजह से ही घर से निकल सकेंगे आप

मिश्रा के मुताबिक, इंदौर, भोपाल और उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में शासकीय संभागीय एवं जिला कार्यालय और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ। वहीं, अन्य स्थानों पर कर्मचारियों की पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी।वहीं, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अधिक जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधिय़ों पर प्रतिबंध रहेगा।