20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल मूल्‍य वृद्धि पर सड़कों पर उतेरे कांग्रेसी, पुलिस ने किया ..

साइकिल रैली निकालकर कांग्रेसियों ने किया सीएम हाउस के घेराव की कोशिश

2 min read
Google source verification
petrol, Gasoline price rise, bhopal patrik, patrika news, vidisha news, Cycle rally, Collector Nishant Varwade, Congressman,

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को साइकिल रैली निकालकर कर पेट्रोल मूल्य वृद्धि का जमकर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने सीएम हाउस का घेराव करना चाहा तो पुलिस ने पलाश होटल के पास कार्यकर्ताओं को बैरीकेट्स लगाकर रोक लिया। कांग्रेसियों के पेट्रोल मूल्य वृद्धि प्रदर्शन को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल पहले से ही तैनात कर दिए गए है। पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार से विवाद की स्थिति न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।

80 रुपए लीटर पहुंचा पेट्रोल

इससे पहले जुलाई 2017 में तत्कालीन कलेक्टर निशांत वरवडे ने आदेश जारी किए थे कि दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। लेकिन लगातार लोगों की शिकायत और राजनीतिक दबाव के चलते यह फैसला सफल नहीं हो पाया। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी अच्छे तरीके से नहीं हो पाई थी।

हर महीने बढ़ रही कीमत...

पेट्रोल डीजल के दामों में हर रोज हो रहे परिवर्तन के बावजूद इस दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी में अब पट्रोल के दाम 80 रुपए से भी ज्यादा कर दिया गया है। साथ ही एक खास आदेश जारी हुए हैं, जिसके बाद आज से कुछ निश्चित लोगों को कोई भी पेट्रोल पंप पेट्रोल नहीं देगा। दरअसल, लगातार बढ़ रहे दामों के चलते जहां उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारें भी इसके रेट में कोई लगाम कसती नहीं दिख रही हैं।

वहीं भोपाल में पेट्रोल पंप संचालकों को कलेक्टर सुदाम खाड़े ने हिदायत दी है कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाना चाहिए। इसके तहत पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के आने वालों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

थोड़ी-थोड़ी बढ़ौतरी ने बनाया ये हाल...
जानकारों के अनुसार पहले अचानक इन पदार्थों पर 2 या 4 रुपए बढ़ा दिए जाने से इसका अंतर लोगों के सामने तुरंत आ जाता था, ऐसे में लोग तुरंत ही रिएक्ट भी करते थे। जिससे सरकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लेकिन अब नए तरीके से कभी हर रोज तो कभी एक दो दिन छोड़ कर धीरे धीरे रेट बढ़ाए जा रहे हैं। जिसके बारे में आसानी से मालूम नहीं चलता, लेकिन लंबे समय में यह रेट धीरे धीरे कर काफी बढ़ जाता है।

ऐसे में लोगों की नींद जब तक खुलती है तब तक वे पेट्रोल के काफी ज्यादा पैसा चुका चुके होते हैं।

जानिये पिछले दिनों के रेट...

दिनांक - पेट्रोल/लीटर - बदलाव - डीजल/लीटर - बदलाव
23-04-2018 - ₹ 80.05 - ₹ 0.1 - ₹ 69.19 - ₹ 0.11
22-04-2018 - ₹ 79.95 - ₹ 0.2 - ₹ 69.08 - ₹ 0.2
21-04-2018 - ₹ 79.75 - ₹ 0.13- ₹ 68.88 - ₹ 0.16
20-04-2018 - ₹ 79.62 - ₹ 0.01- ₹ 68.72 - ₹ 0.04
19-04-2018 - ₹ 79.61 - ₹ 0.05- ₹ 68.68 - ₹ 0.09