7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाइबिटीज को जड़ से खत्म करता है ये फूल, इन 3 बीमारियों में भी है असरदार

डाइबिटीज को जड़ से खत्म करता है ये फूल, इन 3 बीमारियों में भी है असरदार

2 min read
Google source verification
health news

डाइबिटीज को जड़ से खत्म करता है ये फूल, इन 3 बीमारियों में भी है असरदार

भोपालः बदलते खानपान और बिगड़ती दिनचर्या के कारण अकसर लोग कई बीमारियों से ग्रस्त रहते हैं। डाइबिटीज इन्ही में से एक समस्या है जो आजकल लोगों में बहुत आम हो गई है। डाइबिटीज के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये एक ऐसी बीमारी है, जो जीवनभर दवा खाने के बावजूद मरते दम तक साथ रहती है। एक शोध में सामने आया कि, हर दस में से चार लोग इस समस्या से ग्रस्त हैं। पहले ये बीमारी पचास साल से ज्यादा उम्र के हजारों में किसी एक व्यक्ति को होती थी, लेकिन मौजूदा समय के खानपान और वातावरण के बदलाव के चलते ये भी बीमारी किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को हो सकती है।

आयुर्वेद और यूनानी ने माना औषधि

अंग्रेजी दवाओं से इस समस्या को कुछ समय के लिए रोका तो जा सकता है, लेकिन इसका इलाज नहीं किया जा सकता। लेकिन इस गंभीर समस्या का इलाज कुदरत में छुपा हुआ है। आपको बता दें कि, डाइबिटीज के इलाज में अनार के लाल फूल बेहद कारगर होते हैं। आयुर्वेद और यूनानी में अनार के फूल को बेहद खास औषधि माना जाता है। यह शरीर में बनने वाले ग्लूकोज को नियंत्रित रखता है। जब शरीर का शुगर लेवल बढ़ जाता है तब ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस की संभावना भी बढ़ जाती है, जिससे दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है।

डायबिटीज में है फायदेमंद

आपको बता दें, अनार के फूल का सेवन ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करके दिमाग को चुस्त, दुरूस्त और तंदुरुस्त बनाने में कारगर होता है। अनार के फूल को एंटीबायोटिक दवा की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपके संज्ञानात्मक कार्यशैली को दुरुस्त करता है। इसके अलावा, वो लोग जिन्हें डाइबिटीज से मुक्ति चाहिए वो लोग कच्चे अनार के फूल को अपनी डाइट में शामिल कर लें।

औषधीय गुणों से भरपूर है अनार, जानिए अन्य फायदे

अनार में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसलिए ये सिर्फ डाइबिटीज़ ही नहीं बल्कि कई अन्य बीमारियों से छुटकारा पाने में मददगार होता है। आइये जानते हैं इसके तीन अन्य फायदे।

-नकसीर फूटने पर

गर्मियों में अकसर लोगों की नाक से खून बहने लगता है, जिसे रोकने के लिए लोग कई उपाय करते हैं। लेकिन, ये उपाय इलाज ना होने के कारण नकसीर फूटने की समस्या फिर हो जाती है। ऐसे में नार का फूल और इसकी पत्तियों का रस नाक में डालने से इस समस्या का जड़ से निराकरण हो जाता है।

-दांतों की समस्या

दांत से जुड़ी समस्या में भी अनार का फूल काफी लाभकारी होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, अनार के फूल को सुखाकर इसके चूर्ण से मंजन करने से दांतों से खून आना, दांतों का पीलापन, सूड़ों की कमजोरी जैसी मूंह से संबंधित कई समस्याओं का इलाज हो जाता है।

-पेट में कीड़े करे साफ

अकसर बाज़ार की चीजें खाने के कारण लोगों के पेट में कीड़े हो जाते हैं। बच्चे इसका अधिक शिकार होते हैं। इसका इलाज भी काफी रिस्की होता है। चिकित्सकीय रतौर पर ऐसा माना जाता है कि, इसका डोज़ ज्यादा होने के कारण पेट के कीड़े बिलख उठते हैं और तेज़ी से इधर उधर भागने लगते हैं, जिससे शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। ऐसे में अनार के फूल बेहद कारगर औषधि साबित हुई है। 4-5 अनार के फूलों को एक गिलास पानी में डालकर उसका काढ़ा बना लें। जब ये आधा रह जाए तो इसमें 2-3 ग्राम तिल मिला लें। रोज़ाना दिन में दो बार इसका सेवन करें, एक सप्ताह के भीतर पेट के कीड़े साफ हो जाएंगे।