
अप्रेल में प्रदेशभर के सरकारी ऑफिसों पर कई दिनों तक ताला लटका रहेगा
Government Holidays - MP employees have seven days leave - अप्रेल में एमपी में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की मानो मौज हो गई है। इस माह गजब की छुट्टियां पड़ रहीं हैं। अप्रैल के महीने में कई बड़े पर्व त्योहार हैं जिनपर केंद्र और राज्य सरकार ने पहले से ही अवकाश घोषित कर रहे हैं। ऐसे में अप्रेल में प्रदेशभर के सरकारी ऑफिसों पर कई दिनों तक ताला लटका रहेगा।
अप्रेल में एक समय तो ऐसा आएगा कि जब कर्मचारियों—अधिकारियों को कई दिनों की लगातार छुट्टियां मिलेंगी। नौ दिनों में से सात दिनों तक सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। 6 अप्रेल से चालू होकर 15 अप्रैल तक राज्य में यह स्थिति बनेगी जब सरकारी ऑफिसों में सिर्फ 2 दिन ही कामकाज होगा।
अप्रैल माह का दूसरे सप्ताह मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए छुट्टियां का सप्ताह रहेगा। इस दौरान लगातार कई दिनों तक सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। प्रदेश में छुट्टियों का यह सिलसिला 6 अप्रैल से शुरु हो जाएगा और 14 अप्रेल तक जारी रहेगा। इस अवधि में पूरे 7 दिनों तक सरकारी ऑफिसों पर ताला लटका रहेगा।
अप्रैल की 6 तारीख को शनिवार है जोकि अवकाश का दिन है, 7 तारीख को रविवार का अवकाश रहेगा। दो दिनों की छुट्टी के बाद 8 तारीख यानि सोमवार को ऑफिस खुलेंगे लेकिन इसके बाद फिर कई दिनों के लिए बंद हो जाएंगे। 9 तारीख को गुड़ी पड़वा Gudi Padwa का अवकाश है जबकि 10 तारीख को चैती चांद और 11 तारीख को ईद उल फितर की सरकारी छुट्टी है।
इस प्रकार लगातार तीन दिनों की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को यानि 12 तारीख को ऑफिस खुलेंगे लेकिन इसके बाद 13 और 14 तारीख को इनपर फिर ताला लटका रहेगा। इन दो तारीखों पर क्रमश: शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। अप्रेल की 15 तारीख को फिर ऑफिस खुलेंगे।
वैसे बीच के दो दिनों की भी छुट्टी लेकर अधिकारी कर्मचारी लगातार नौ दिनों तक अवकाश मना सकते थे लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण इस बार ऐसा संभव नहीं हो सकेगा। सामान्य परिस्थितियों में दो दिनों का अवकाश आसानी से मिल जाता है पर अभी अधिकारियों—कर्मचारियों को छुट्टी मिलना बेहद कठिन है।
तीन दिनों की लगातार छुट्टी
9 अप्रैल— गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल— चैती चांद
11 अप्रैल— ईद उल फितर
Published on:
02 Apr 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
