
क्या आप भी हनुमान जी के भक्त हैं, लेकिन आपके जीवन में अक्सर कुछ ऐसा रहो जाता है जो आपको महसूस कराता है कि बजरंगबली आपसे नाराज हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं अंजनि पुत्र हनुमान कब छोड़ देते हैं आपका साथ… पंडोखर सरकार ने बताया कैसे हमेशा के लिए आपके साथ हो जाएंगे बजरंगबली…
भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji)नाराज होते हैं, तो बार-बार चेतावनी देते हैं इन्हें भुलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए-
1. जिनसे भगवान हनुमान रुष्ट होते हैं उनके काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं
2. स्वास्थ खराब होना शुरू हो जाता है।
3. कर्जा चढ़ना शुरू हो जाता है।
अब सवाल आता है कि आखिर क्यों भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे नाराज हो जाते हैं? दरअसल कई बार ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में या फिर जानबूझकर इंसान वो गलती कर बैठता है जो उसे कभी नहीं करनी चाहिए, जिससे भगवान श्री हनुमान आपसे रुष्ट होते हैं। अगर आप हनुमान भक्त हैं तो आपको सात्विकता और ब्रह्मचर्य का पालन सख्ती से करना होता है। ऐसा न करने से भगवान श्री हनुमान (Bhagwan Shri Hanumanji) आपसे रुष्ट होने लगते हैं।
पंडोखर सरकार पंडित गुरुशरण शर्मा का कहना है कि 'श्री पंडोखर सरकार श्री राम नाम के रसिया हैं। जितना आप राम जी महाराज का स्मरण करेंगे, उतने ही हनुमान जी के कृपा पात्र होंगे।' हनुमान चालीसा से हनुमान जी के अंदर वो ऊर्जा वो शक्ति जागृत होती है जो राम जी के काज संभालने में हनुमान जी के काम आती रही। वहीं हनुमान मंत्र से हनुमान जी जागृत हो जाते हैं कि उनका भक्त उन्हें पुकार रहा है। इस मंत्र से हनुमान जी एक बार जागृत होने में देरी कर सकते हैं, लेकिन राम नाम का सहारा लेकर हनुमान जी को मन से पुकारो तो भगवान श्री हनुमान तुरंत जागृत होंगे और आपके पास खिंचे चले आएंगे।
Updated on:
25 Apr 2024 03:02 pm
Published on:
25 Apr 2024 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
