26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह तीन राशियां जिनकी मृत्यु समय से पहले आ जाती है, कहीं आपकी तो नहीं ये राशि…!

यह तीन राशियां जिनकी मृत्यु समय से पहले आ जाती है कहीं आपकी तो नहीं ये राशि…!

2 min read
Google source verification
astrology

यह तीन राशियां जिनकी मृत्यु समय से पहले आ जाती है कहीं आपकी तो नहीं ये राशि…!

भोपालः मनुष्य के शरीर में ईश्वर ने अद्भुत रचनाएं की हैं इसका विवरण करते हुए विज्ञान इसे अत्याधिक संवेदनशील करार देता है, इस शरीर की ये खूबी होती है कि वो आने वाली घटना के बारे में पहले से ही ऐहसास करा देता है। आपने देखा होगा बहुत से लोग यह आभास करने लगते हैं कि आने वाले समय में उनके साथ कुछ बहुत बुरा होने वाला है. यहां तक कि आपका शरीर भी आपको ऐसा महसूस करवाने लगता है कि जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

शरीर कराता है अच्छा और बुरा महसूस

जिंदगी और मौत पर इंसान का कोई बस नहीं है, इसपर दुनिया में बसने वाला हर इंसान जानता। दुनिया में आए हर इंसान को एक ना एक दिन दुनिया से विदा लेकर जाना होता है, उसे एक दिन जाना ही पड़ता है, क्‍योंकि जिसने जन्म लिया है उसका अंत भी तय है और ये सत्य है, जिसे दुनिया में बसने वाला कोई भी व्यक्ति झुठला नहीं सकता। इसमें तो कोई दो राय नहीं जो आया है उसे जाना है, यानि हर इंसान को मौत का मज़ा चखना है। लेकिन क्या आपको पता है कि, इंसान की मृत्यु कब, कहां, कैसे और क्यों होगी इसका समय पहले से ही सुनिष्चित रहता है। लेकिन,

मृत्यु पर किसी का बस नहीं

ये बात तो साबित है कि, मौत पर किसा कोई वश नहीं है, जिसका समय पहले से ही निर्धारित रहता है। इसपर किसी का कोई वश नहीं, लेकिन एक बात है जो समय रहते इंसानों के हाथ में हैं, जिसके ज़रिए इंसान अगर पहले से सतर्क हो जाए और आने वाले संकट को भांप लें तो अचानक होने वाले अनहोनी से बचा जा सकता है. कहा जाता है कि मनुष्य अपने जीवन में जो कुछ भी अच्छे या बुरे काम करता है वह शनिदेव की वजह से करता है. शनिदेव को खुश रखना बहुत जरूरी होता है। नाराज हो जाने पर वह आपको आपके कर्मों के अनुसार सजा देते हैं।

इन तीन राषियों के लोगों की होती है असमय मौत!

किसी भी व्यक्ति की राशि में शनिदेव के आने से उसे मृत्यु, नुकयसान और धन की हानि जैसे भारी नुकसानों से गुज़रना पड़ता है। आज हम आपको तीन ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कुंडली में असमय होने वाले मौत के बारे में बताया गया है। इन्हें संभलकर रहने की खडास ज़रुरत है। मेष रशि, वृश्चिक राशि और मीन राशि यह तीनों राशियों को शनि ग्रह से बहुत ही खतरा रहता है, इसलिए ऐसी राषियों के जातकों को सतर्क रहने की ज़रूरत है।

ये करें उपाय

आप लोगों को हर शनिवार को शनिदेव की पूजा करनी चाहिए, अगर कहीं बाहर है, तो पीपल के पेड़ की पूजा कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी अच्छे ज्योतिषी को जानते हैं तो उससे जाकर रक्षा कवच लें।