19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Result 2024 live : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित, Direct Link पर देखें अपनी मार्कशीट

बुधवार को ठीक 4 बजे बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया। मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया।

4 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 24, 2024

MP Board Result 2024 live

MP Board Result 2024 live : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट घोषित, Direct Link पर देखें अपनी मार्कशीट

MP Board 10th 12th Result 2024 result- 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया। बुधवार को ठीक 4 बजे बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया। मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस रिजल्ट को सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस वर्ष बारहवीं में 9 लाख 92 हजार 101 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जबकि 10वीं की परीक्षा में 7 लाख 48 हजार 238 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसे मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है। और, अधिक अपडेट के लिए देखते रहे patrika.com.

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बुधवार शाम 4 बजे घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम से जुड़ी अपडेट जानकारी patrika.com/bhopal-news पर भी देख सकते हैं। यहां आपको रिजल्ट देखने का तरीका भी बताया जा रहा है।

Live Updates

5.00 pm

12वीं में पौने तीन लाख फर्स्ट डिविजन
12वीं में 2 लाख 92 हजार 799 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में पास हुए हैं। 12वीं में इस साल 64.49 प्रतिशत रेगुलर और 22.46 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए। 60.55 प्रतिशत नियमित छात्र और 68.43 प्रतिशत प्राइवेट छात्राएं पास हुईं।

4. 40 pm

10वीं में छात्राएं आगे
10वीं में इस बार 58.10 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और 13.26% प्राइवेट परीक्षार्थी पास हुए हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए। इनका रिजल्ट 58.10 फीसदी रहा। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है।

नीमच के टॉपर्स

नीमच जिले में कक्षा 12वीं का 77% परीक्षा परिणाम रहा, जिला 12वीं में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।
वही कक्षा दसवीं में 63 फीस दी परिणाम के साथ जिला 11वें स्थान पर रहा।

4.38 pm

71.11 फ़ीसदी आया कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम
कटनी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा जारी किए गए हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में 71.11% बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में 11749 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से 11724 बच्चों ने परीक्षा दी। बोर्ड द्वारा 11724 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में 8337 बच्चे पास हुए हैं जिसमें से 5980 बच्चे प्रथम 2336 विद्यार्थी सेकंड वह 21 विद्यार्थी तृतीय स्थान पर आए हैं जबकि 1928 बच्चे फेल हो गए हैं वह 1459 विद्यार्थियों का परिणाम पूरक गया है। 12 वीं में शोभित पटेल ने एमपी की टापर लिस्ट में दसवां स्थान बनाया।

4.37 pm

कक्षा दसवीं में 66.26 प्रतिशत पास हुए विद्यार्थी
कटनी। हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने बाजी मारी है इस बार पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर परीक्षा परिणाम आया है, हालांकि वह संतोषजनक नहीं है। इस परीक्षा में 15733 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 15667 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है जिसमें से 15666 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, एक विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम रुक गया है। इसमें से 10381 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा में प्रथम स्थान 6257 विद्यार्थी 4053 द्वितीय स्थान और 71 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि 1834 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है व 3451 बच्चे फेल हो गए हैं। 10वीं में कटनी रेखा रेवाड़ी ने पाया दूसरा स्थान।

4.36 pm

सिंगरोली के टॉपर्स

एमपी की लिस्ट में सिंगरौली के दो होनहार

कु. दिव्या पाण्डेय, पुत्री देवेंद्र कुमार पांडेय,
सरस्वती हाईस्कूल वैढऩ, सिंगरौली
छठवां स्थान - प्रदेश स्तरीय सूची में
प्राप्तांक 489

आशीष कुमार बैस, पुरत्र रामप्रकाश बैस
सरस्वती हाईस्कूल वैढऩ, सिंगरौली
छठवां स्थान - प्रदेश स्तरीय सूची में
प्राप्तांक 489

12वीं के टॉपर्स

विज्ञान गणित समूह में रीवा की अंशिका मिश्रा प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 500 में से 493 अंक मिले। जीव विज्ञान समूह अंजुम खान छपरा शिवानी 487 अंक लेकर पहले नंबर पर है। वाणिज्य समूह में मुस्कान डांगी 493 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं, जो कि सरस्वती शिशु मंदिर सिरोज विदिशा से हैं। कृषि समूह में विनय पांडे पहाड़ी खेड़ा पन्ना से 480 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं, ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में डिंडोरी की नंदिनी बलगम 464 अंक पर पहले स्थान पर है।

12वीं के टॉपर्स
विज्ञान गणित समूह में रीवा की अंशिका मिश्रा प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 500 में से 493 अंक मिले। जीव विज्ञान समूह अंजुम खान छपरा शिवानी 487 अंक लेकर पहले नंबर पर है। वाणिज्य समूह में मुस्कान डांगी 493 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं, जो कि सरस्वती शिशु मंदिर सिरोज विदिशा से हैं। कृषि समूह में विनय पांडे पहाड़ी खेड़ा पन्ना से 480 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं, ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में डिंडोरी की नंदिनी बलगम 464 अंक पर पहले स्थान पर है।

4.06 pm
12वीं की मेरिट लिस्ट जारी

संबंधित खबरें

कला समूह में 12वीं की मेरिट लिस्ट में शाजापुर के जयंत यादव पहले नंबर पर रहे हैं। उन्हें 500 में से 487 नंबर मिले। इनके अलावा दूसरे नंबर पर इकलौते शाजापुर के कुलदीप मेवाड़ा आए हैं। उन्हें 486 नंबर मिले। तीसरे नंबर पर नरसिंहपुर की निशा भारती ने स्थान बनाया है। निशा को 500 में से 484 नंबर मिले हैं।

12वीं के प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट यहां देखें
(State Level Combined Merit List)

4.05 pm

10वीं मेरिट लिस्ट
10वीं की मेरिट लिस्ट में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने पहला स्थान पाया है। उसे 495 अंक मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कटनी की रेखा रेबारी को 493, आगर मालवा की इश्मिता तोमर को 493 अंक, रीवा की स्नेहा पटेल को 493 अंक मिले हैं। यह तीनों मध्यप्रदेश के मेरिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर आए हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर सतना के सौरभ सिंह रहे। उन्हें 492 नंबर मिले हैं। टॉप 10 की सूची में कुल 82 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है।

इस लिंक पर क्लिक कर देखें 10वीं के मेरिट लिस्ट
(State Level Combined Merit List)

MP Board 10th 12th Result 2024 result- शिक्षा मंडल भोपाल की तरफ से आज ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा का मार्च माह में खत्म हो गई थी। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। दोनों ही परीक्षाओं को मिलाकर कुल 17 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। पत्रिका.काम ने अपनी खबरों में पहले ही बता दिया था कि रिजल्ट 20 अप्रेल से 25 अप्रेल के बीच जारी किया जाएगा।

छात्र अपना रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसमें रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करेंगे तो कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके मार्क्स दिख जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही मध्यप्रदेश के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। हालांकि रिजल्ट कब आएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल बोर्ड ने जारी नहीं की है।