
विशिष्ट कुंडली में राहु की इस भविष्यवाणी ने सबको हिला कर रख दिया...
भोपाल। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में ज्योतिष में आ गया है। दरअसल इन दिनों अपने नेता की जीत से लेकर अपने विरोधी की हार जानने के लिए हर कोई लालायित है। इन्हीं सब के बीच लोग इसका ज्योतिष अनुमान भी जानना चाहते है।
इन्हीं सब बातों के चलते पंडित सुनील शर्मा ने एक बात कहकर लोगों को सकते में डाल दिया है। कि वैसे तो राहुल का राजनैतिक भविष्य बहुत खास है, लेकिन अभी राहु की दशा उनके लिए परेशानी का समय लाती दिख रही है। पंडित शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी के ग्रह नक्षत्र शानदार और दिव्य हैं। उनकी कुंडली में कोई भी खराबी नहीं है।
यानि 19 जून 1970 को दिल्ली में रात 2 बजकर 28 मिनट पर पैदा हुए राहुल गांधी एक विशिष्ठ कुंडली के मालिक हैं। वे नाम से तुला राशि के जातक हैं।
अभी कुछ और इंतजार...
पंडित शर्मा का कहना है कि राहुल गांधी पर चंद्र महादशा में राहू का प्रत्यंतर-21.05.2019 से 17.06.2019 तक रहेगा। इसके बाद भी बीच बीच में राहू की दशा कुछ परेशानियां खड़ी करती रह सकती है।
वहीं इससे पहले 21.05.2019 से 17.06.2019 के राहु के प्रत्यंतर भले ही ये चंद दिनों की है, लेकिन चुनाव रिजल्ट इसी दौरान आने से उन्हें राजनीतिक सफलता के लिए कुछ ओर इंतजार करना पड़ सकता है और ये भी तय नहीं है कि ये इंतजार कितना लंबा होगा।
कुल मिलाकर आने वाले तीन चार साल तक उनका करियर किसी खास ऊंचाई तक नहीं जा पाएगा। लेकिन इस बीच वे थोड़ी और उंचाई हासिल जरूर करेंगे।
वहीं इससे पहले केरल के जाने-माने ज्योतिषी कन्निपय्यूर नारायण भी कह चुके हैं कि राजनीति राहुल के लिए सही क्षेत्र नहीं है। कन्निपय्यूर नारायण ने राजनीति के अलावा राहुल गांधी की शादी का भी आंकलन किया था। उनके अनुसार राहुल फरवरी 2019 तक शादी नहीं करेंगे तो आने वाले दो तीन साल तक उनकी शादी में रुकावट आने के ही आसार हैं।
वहीं कन्निपय्यूर नारायण का कहना है कि राहुल गांधी पर राहु दशा चल रही है। ये राहु काल फरवरी 2019 से लेकर अक्टूबर 2021 तक रहेगा।
फिर उभरेंगे एक बहुत बड़े नेता के रूप में...
हालांकि पंडित शर्मा का ये भी कहना है कि वे अपने आने वाले समय में अचानक एक बहुत ही बड़े व कद्दावर नेता बन कर उभरेंगे। जो कुछ ही समय में देश के तमाम नेताओं को पीछे छोड़ते हुए आगे की श्रेणी में शुमार हो जाएंगे,लेकिन अभी उनमें चमक आनी बाकी है। जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। यानि अभी उन्हें कुछ साल और भी बहुत कुछ सीखना है।
Updated on:
05 Apr 2019 11:05 pm
Published on:
05 Apr 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
