16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये APP आपको रखेंगे टेंशन फ्री, डेली लाइफ होगी ईजी, हेल्दी, हैप्पी और सिक्योर भी

इसके लिए आपको करना कुछ नहीं पड़ता बस थोड़ा सा टेक्नो फ्रेंडली होना पड़ता है। ताकि आप इन एप्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकें। इसके अलावा आपके पास स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर काम तुरंत तो होता ही है ट्रांसपेरिंसी भी बनी रहती है।

5 min read
Google source verification
mobile_app_make_easy_and_healthy_life_secure_life_in_mp.jpg

भोपाल। ई-रिवॉल्यूशन और स्मार्ट फोन ने आज इंसान की लाइफ को बेहद आसान बना दिया है। बात अब गैस सिलेंडर बुकिंग या ट्रांसपोर्टेशन तक सीमित नहीं रही। आपकी दिनचर्या के हर छोटे-बड़े काम को करने में मोबाइल एप बेहद ईजी और हैप्पी फील करा रहे हैं। खासतौर पर आपकी हेल्द, सिक्योरिटी जैसे बड़े मामले भी अब एप्स के जरिए आसानी से और तुरंत सुलझ जाते हैं। इसके लिए आपको करना कुछ नहीं पड़ता बस थोड़ा सा टेक्नो फ्रेंडली होना पड़ता है। ताकि आप इन एप्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकें। इसके अलावा आपके पास स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हर काम तुरंत तो होता ही है ट्रांसपेरिंसी भी बनी रहती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं मध्यप्रदेश में यूज किए जाने वाले ऐसे ही बेस्ट एप्स के बारे में जो आजकल आपकी डेली लाइफ का हिस्सा बने हुए हैं...इन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे तो हमेशा टेंशन फ्री रहेंगे। हालांकि कुछ एप स्टेट लेवल पर काम कर रहे हैं, तो कुछ एप पर्टिकुलर किसी सिटी या डिस्ट्रिक्ट में सर्विस दे रहे हैं...

एम्स भोपाल स्वास्थ्य एप
इस एप का उपयोग कर आप एम्स के ओपीडी में लगने वाली लंबी लाइन में घंटों खड़े होने से बच सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद डॉक्टर से मुलाकात भी सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप शुल्क सूची, किसी भी तरह की पूछताछ, अपनी दवाओं के बारे में जानकारी लेने के साथ ही आपकी हेल्थ आइडी भी बना सकते हैं। हेल्थ आइडी कार्ड पर आपके इलाज, दवाइयों, जांचों और परामर्श से जुड़े सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज रहते हैं। इसकी मदद से आगे कभी भी डॉक्टर आपको आपके शरीर और रोग के हिसाब से इलाज का सर्वश्रेष्ठ तरीका बता सकेंगे। इस एप से आप मरीज की एकदम परफेक्ट और करेक्ट मेडिकल रिकॉर्ड भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक मुद्दे पर गृहमंत्री ने ओवैसी को घेरा, बोले 'ये बहुत ही शुद्र मानसिकता के'

108 संजीवनी एप
इसका उपयोग बीमार घायलों को अस्पताल में तत्काल सुविधा मुहैया कराने तथा एम्बुलेंस बुक करने के लिए किया जाता है। इस एप में आपको पेशेंट के बारे में कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन भरनी पड़ती है। इस एप के जरिए आप एक से अधिक पेशेंट का रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। संजीवनी का उपयोग करने वाले मरीज को फस्र्ट एड जैसी सुविधाएं तत्काल मिल सकती हैं। एमपी कल्चर एप इस एप को मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने तैयार किया है। इसके माध्यम से मप्र में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। इसके माध्यम से आप कार्यक्रमों को लाइव भी देख सकते हैं। यही नहीं ये एप आपको एसएमएस और ईमेल के जरिए कार्यक्रमों से अपडेट भी करवाता है। अगर कभी आप किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखना छोड़ देते हैं तो, उसका वीडियो इस एप पर आपको आसानी से मिल जाएगा।

सीएम हेल्पलाइन सिटीजन 181 एप
मध्य प्रदेश शासन ने जनता को होने वाली परेशानियों की जानकारी दर्ज कराने के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 की सुविधा दी है। शिकायतों के बारे में जानकारी के लिए बाद में सीएम हेल्पलाइन सिटीजन 181 एप बनाया। इसका उद्देश्य शिकायतकर्ता को उनकी शिकायत के बारे में हर जरूरी और संभव जानकारी देना है। इसके माध्यम से आपको तुरंत जानकारी मिलने के साथ ही समाधान भी मिलते हैं। इससे प्रदेश के विभिन्न विभागों के 13 हजार अधिकारी और कर्मचारी जुड़े हुए हैं, जो इस हेल्पलाइन पर आने वाली परेशानियों का निराकरण करते हैं। इस एप के जरिए आप अपनी शिकायत को लेकर अपडेट भी रहते हैं। यानी आपकी एक शिकायत पर क्या एक्शन या वर्क किया गया है, किया जा रहा है, इसकी अपडेट जानकारी आपको मिलती रहती है। इस एप पर ये फेसिलिटी भी है कि आप अपनी शिकायत को बंद भी करवा सकते हैं। इस एप के जरिए व्हाट्सएप पर जाकर भी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:दतिया में हुए हादसे पर गृहमंत्री ने जताया शोक, बोले बेहद दुखद, सीएम ने किया मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रु. मुआवजे का ऐलान

पुलिस काप एप
आपकी सिक्योरिटी सरकार के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए एमपी पुलिस प्रशासन ने एमपी काप एप तैयार किया है। यह एप मध्य प्रदेश पुलिस का ऑफिशियली एप है। इसके होम पेज पर नागरिक सेवाएं दी गई हैं। इस एप के जरिए किसी भी संपत्ति का पंजीकरण, पुलिस को सूचना देने, एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही अपराधियों और गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। वहीं आप घर बैठे ही अपनी शिकायतों का निराकरण भी पा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपका डाटा एप में हमेशा के लिए सुरक्षित हो जाता है, जिसका उपयोग आप भविष्य में भी कर सकते हैं।

चलो एप
नगर निगम भोपाल में चलो ऑपरेटर के माध्यम से चल रही सिटी बसों की जानकारी इस एप के माध्यम से ली जा सकती है। आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसका उपयोग कर सकते हैं। आप इससे बस रूट, ऑनलाइन टिकट, बस पास, कार्ड रिचार्ज ,बस स्टाप आदि सेवाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। मासिक पास बनवाने की सुविधा भी इस एप पर उपलब्ध है। इस कार्ड से समय-समय पर छूट का लाभ भी दिया जाता है। स्वच्छ एमपी एप स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार ने स्वच्छ एमपी एप बनाया है। इसका उपयोग कर आप अपने आसपास की स्वच्छता की जानकारी ले सकते हैं। इस पर आपकी शिकायत को तुरंत हल कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: कभी राहुल-कभी प्रियंका अब पीएम मोदी ने किया 'गारंटी' शब्द का यूज, गृहमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

एमपी टूरिज्म एप
भारत में टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंक्रेडिबल इंडिया की शुरुआत की थी। राज्य सरकारों ने भी अपने राज्यों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंक्रेडिबल इंडिया मिशन की शुरुआत की है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने भी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एमपी टूरिज्म एप बनाया है। इस एप में आप मप्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। तो अपने आसपास के स्थानों के बारे में पता कर सकते हैं। न्यूज अपडेट, पुलिस स्टेशन, एयरपोर्ट, अस्पताल, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, एटीएम बैंक आदी की जानकारी ले सकते हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस एप में आपको जरूरी हेल्पलाइन नंबर भी मिलते हैं, जिनका उपयोग आप इमरजेंसी के समय कर सकते हैं।

एमपी ई नगर पालिका सिटीजन एप
इस एप के माध्यम से आप नगर पालिका एवं नगर निगम के विषय में लगभग हर जानकारी ले सकते हैं। नई संपत्ति दर्ज कराना, नल कनेक्शन, संपत्ति नामांतरण, टैक्स पे आदी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है। इस एप के माध्यम से आप अपने आसपास होने वाली समस्याओं की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के फॉर्म भरना शुरू, माता-पिता को खो चुके मासूमों को हर माह मिलेंगे 4000 रु.

इस एप से आप इन सर्विसेज का लाभ भी ले सकते हैं

-एंबुलेंस सेवा

-शव वाहन सेवा

-पानी का टैंकर मंगाना

-सेप्टिक टैंक की सफाई

-कचरा का मलवा उठाने के लिए सेवा

-मलबा उठाने का शुल्क

संबंधित खबरें

- मोबाइल टायलेट सेवा

- भवन बुकिंग आदि

यह एप भी बड़े काम के

- बिजली बिल भरने समेत बिजली उपभोक्ताओं की सभी सेवाओं के लिए उपाय एप और कंट्रोल दुकान से राशन संबंधी सूचना के लिए 'एम राशन मित्र' एप बड़े ही काम के साबित हो रहे हैं...

ये भी पढ़ें: अचानक दरका और भरभराकर गिर गया पहाड़, हनुमान मंदिर में गिरा मलबा, टूट गया पिलर, Watch Video