ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बेकाबू बाढ़, दिल्ली से बैठक छोड़कर लौटे सीएम, देर रात बुलाई बाढ़ राहत की आपात बैठक
बारिश में बहा शिवपुरी-ग्वालियर रेलवे ट्रैक
बारिश और बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान शिवपुरी-ग्वालियर ट्रैक को पहुंचा है। शिवपुरी से पड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पानी इतने तेज बहाव में आसपास की चट्टानों से आया कि ट्रैक के नीचे का पूरा बेस ही पानी में बह गया। बेस बह जाने के कारण यहां रेल की पटरियां हवा में लटक गई हैं जिन्हें दुरुस्त करने में लंबा समय लगने की बात सामने आई है। बता दें कि इसी ट्रैक पर पानी भरने के कारण ग्वालियर से चली ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी को घंटों तक पड़रखेड़ा स्टेशन पर खड़ा रखना पड़ा था और बाद में ट्रेन को बीच रास्ते में ही कैंसिल किया गया था।
ये भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों से मिलने गए गृहमंत्री खुद ही फंसे, एयरलिफ्ट कर निकालना पड़ा, देखें VIDEO
सिंध के रौद्र रूप ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार
ग्वालियर-झांसी ट्रैक पर सिंध नदी के रौद्र रूप ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी। मंगलवार के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी इस ट्रैक पर ट्रेनें तय समय से घंटों लेट चलीं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात सिंध नदी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने पर ट्रैक पर तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह बंद रहा। बाद में जब नदी की बाढ का पानी कम हुआ तो काफी कम रफ्तार में ट्रेनों को सिंध नदी के पुल के करीब एक किलोमीटर के दायरे में निकाला गया।
ये भी पढ़ें- बाढ़ से बेहाल हुआ मध्य प्रदेश, तस्वीरों में देखें यहां के हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन
ये ट्रेनें हुई डायवर्ट
– ट्रेन नंबर 14309 उज्जैनी एक्सप्रेस को डायवर्ड किया गया। यह ट्रेनें शिवपुरी से न आते हुए अब बाया बीना, गुना और झांसी होते हुए ग्वालियर तक आएगी।
– ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन देहरादून उज्जैन से बुधवार को वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी चलाया गया।
– ट्रेन नंबर 09307 इंदौर चंडीगढ़ इंदौर से बुधवार को चलने वाली वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी चलाया गया।
– ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन देहरादून उज्जैन से बुधवार को वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी चलाया गया।
– ट्रेन नंबर 09307 इंदौर चंडीगढ़ इंदौर से बुधवार को चलने वाली वाया मक्सी-गुना-बीना-झांसी चलाया गया।
– ट्रेन नंबर 02956 जयपुर मुंबई सेंट्रल जयपुर से वाया अजमेर-चंदेरिया-कोटा चली।
– ट्रेन नंबर 09040 बरौनी बांद्रा टर्मिनस वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रतलाम आई।
– ट्रेन नंबर 09042 गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी से वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रतलाम आई।
– ट्रेन नंबर 02460 इंदौर जोधपुर इंदौर से वाया चित्तौडग़ढ़़-अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड चली।
बुधवार को ये ट्रेनें हुई रद्द
– ट्रेन नंबर 02126 भिंड से रतलाम के लिए चलने वाली ट्रेन निरस्त रही।
– ट्रेन नंबर 01125 रतलाम ग्वालियर बुधवार को रतलाम से निरस्त रही।
गुरुवार को इन ट्रेनों के मार्ग बदले
– ट्रेन नंबर 09326 अमृतसर इंदौर अमृतसर से गुरुवार को चलने वाली, वाया ग्वालियर-झांसी-गुना-बीना चलेगी।
– ट्रेन नंबर 02199 झांसी बांद्रा टर्मिनस झांसी से गुरुवार को चलने वाली वाया झांसी-गुना-बीना चलेगी।
– ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन देहरादून उज्जैन से गुरुवार को चलने वाली वाया गुना-बीना-झांसी चलेगी।
गुरुवार को ये ट्रेन निरस्त
– ट्रेन नंबर 01126 ग्वालियर रतलाम ग्वालियर से गुरुवार को निरस्त रहेगी।
– ट्रेन नंबर 01125 रतलाम ग्वालियर, भिंड से गुरुवार को निरस्त रहेगी।
देखें वीडियो- पटरियों पर भरा पानी, थम गई ट्रेन