26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Weather: हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी बारिश!

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं।

2 min read
Google source verification
weather forecast of madhya pradesh in winter 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार की सुबह ठिठुरन भरी रही। वहीं इसके बाद आसमान साफ होने से खिली धूप ने लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत भी दी। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में आसमान पर बादल छाए रहे, इसके साथ ही बौछारें भी पड़ीं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, भोपाल व होशंगाबाद संभागों में बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों काफी ठंड का असर बना हुआ है। वहीं शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 15.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 9.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये रहेगा अगले 5 दिन का भोपाल का मौसम:
मौसम के जानकारों के अनुसार अगले पांच दिनों में मौसम में धुंध छाने के साथ ही तापमान में करीब 1 डिग्री का अंतर आएगा।

9 दिसंबर 2017 यानि शनिवार: इस दिन सुबह व रात के समय धुंध रहने का अनुमान है, वहीं इस दिन अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 1 डिग्री की बढ़ौतरी हो सकती है।

10 दिसंबर 2017 : रविवार को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान तो शुक्रवार के अनुसार ही रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़ सकता है।

11 दिसंबर 2017 : सोमवार के दिन भी हल्की धुंध रहेगी। इस दिन न्यूनतम तापमान में तो परिवर्तन नहीं होगा लेकिन अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।

12 दिसंबर 2017 - मंगलवार: इस दिन फिर अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की ही संभावना है, लेकिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री वृद्धि के साथ 16 डिग्री पर पहुंचने का अनुमान है।

13 दिसंबर 2017: बुधवार को भी वातारण में धुंध का असर देखने को मिलेगा। जबकि अधिकतम तापमान में एक बार फिर 1 डिग्री की बढ़ौतरी होने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते इस दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अंदेशा है।

----------------------------------------

rain in winter,rain in winter 2017,rain in winter at india 2017,winter weather,winter weather of madhya pradesh,winter weather of bhopal,weather forecast of bhopal,weather forecast of MP in winter 2017,weather today,weather today of india,rain may occur,weather report,weathet of india in winter 2017,weather report of bhopal,मौसम का मिजाज,weather report of india,winter weather report of india,winter weather report of bhopal,rain in several districts of mp in winter,rain in several districts of mp in winter 2017,rain in several districts of mp in next 24 hours,आपके शहर के मौसम का मिजाज