3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM आवास बनाने के नाम से फॉर्म भरवाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- ये सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है…

CG News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल छाप मुद्रित फार्म भरवा रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है।

2 min read
Google source verification
PM आवास बनाने के नाम से फॉर्म भरवाने का कांग्रेस ने लगाया आरोप, कहा- ये सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है...

CG News: गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने नगरीय निकाय चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुए वार्डो से पीएम आवास के लिए भरे गए फार्म को रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल को सौंपा है।

CG News: सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने नगर पालिका परिषद बीजापुर में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी बीजापुर नगर में खुलेआम प्रधानमंत्री आवास योजना के कमल निशान चुनाव चिह्न के मुद्रित फॉर्म भरवा रहे हैं। भाजपा का यह कृत्य सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर और विधायक विक्रम मंडावी ने रिटर्निंग ऑफिसर नगरपालिका बीजापुर को शिकायत पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं पार्षद पद के प्रत्याशी बीजापुर के वार्ड क्रमांक 07, 12, 09, 02, 01 एवं अन्य वार्डों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के नाम पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल छाप मुद्रित फार्म भरवा रहे हैं जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है।

यह भी पढ़ें: CG election 2025: सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नाम, भाजपा के विवेक निर्विरोध बने पार्षद, मना जीत का जश्न

न्याय हित अति आवश्यक

भाजपा के इस कृत्य से निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव सभव नहीं है। ऐसे परिस्थिति में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्ष पद एवं पार्षद पद की उम्मीदवार समाप्त किया जाना न्याय हित अति आवश्यक है। अत: विधिसमत उचित कार्यवाही की अपेक्षा की जाती है।

जागेश्वर कौशल, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी बीजापुर: इंडियन नेशनल कांग्रेस के तरफ से लालू राठौर का शिकायत पत्र मिला है जिसमें कुछ वार्डों में भाजपा के अध्यक्ष और पार्षद पद प्रत्याशी पर पीएम आवास योजना का फार्म भरने की शिकायत की है कुछ और भी दस्तावेज दिए हैं। संबंधित दल को नोटिस भेजा जाएगा।

फार्म भरवाने वाले को पकड़ कर सौंपा अधिकारियों को

CG News: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि हमारा स्पष्ट आरोप है कि वार्डो में मतदाताओं को प्रलोभित करने और फार्म भराए जाने को लेकर निर्वाचन अधिकारियों को शिकायत किए जाने के बाद दो घंटे बीत जाने पर निगरानी दल के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके कारण उन्हें पकड़ कर यहां लाना पड़ा। जिन्हें हमने अधिकारियों को सौंप दिया है। हमें निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा है इसलिए हमने अपनी शिकायत तथ्यों के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को सौंपा है।