
बिजनौर। बिजनौर के कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन के होने वाले कमेटी चुनाव को लेकर वकील के दो पक्षो में मारपीट हो गई । इसी मामले को लेकर सोमवार को कोर्ट परिसर में गोली चल गई। कोर्ट के अंदर गोली चलने के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घायल वकील के मुक्कील को अपने साथ अस्पताल ले आई है। उधर जजी परिसर में गोली चलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर इस घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा, जानकर चौंक जाएंगे आप
दो पक्षों में चल रही थी तनातनी
जिला कोर्ट परिसर में होने वाले जिला बार एसोसिएशन के कमेटी चुनाव को लेकर पहले से 2 पक्षों के वकीलों में तनातनी चली आ रही है। सोमवार को कोर्ट परिसर में कुछ दिन पहले 2 वकीलों के गुटों में मारपीट को लेकर एक वकील ने गोली चलाने का आरोप दूसरे वकील पर लगाया है। बलवंत वकील के बेटे राहुल और आनंद जंघाला में 2 दिन पहले मारपीट हुई थी। वकील आनंद का आरोप है की सोमवार वो कोर्ट परिसर में वह अपने मुक्कील अर्जुन से केस को लेकर बातचीत कर रहे थे। तभी वकील बलवंत का बेटा राहुल अन्य कुछ लोगों के साथ चैंबर पर आया। और उसने मुझ पर फायर कर दिया। इसमें पास बैठे मुक्कील को पैर में गोली लगी है। आरोप है कि इससे 2 दिन पहले भी इन्हीं के पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी। इसको लेकर मैंने थाने में इनके खिलाफ एनसीआर भी दे रखी है।
यह भी पढ़ें-शादी की वजह से सड़क पर आए पांच सौ परिवार
वीडियो भी देखें-गंदगी हटाने के लिये निर्मल हिंडन अभियान
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजनौर सीओ सिटी गजेंदर पाल ने बताया कि वकीलों के 2 पक्ष का मामला है। इसमें एक पक्ष के वकील के मुक्कील को गोली लगी है।जबकि दूसरे वकील बलवंत के बेटे को भी चोटे आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक तहरीर नहीं मिली है।
Published on:
23 Apr 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
