12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 1000रूपए में Royal Enfield की ये बाइक बन जाएगी Pegasus, जानें कैसे

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बुलेट भी pegasus दिखे तो आपको इसके लिए नई बाइक खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि मात्र 1000 रूपए में आप अपनी बुलेट

2 min read
Google source verification
pegasus

मात्र 1000रूपए में Royal Enfield की ये बाइक बन जाएगी Pegasus, जानें कैसे

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड ने कुछ महीने पहले मार्केट में Classic 500 Pegasus लिमिटेड एडीशन को लॉन्च किया था। इस मार्केट को जोर-शोर से मार्केट में लाया गया था। आपको बता दें कि 2.16 लाख की इस बाइक की अब तक ग्लोबल मार्केट में 750 यूनिट्स बिकीं है जबकि इंडिया में ये नंबर 250 है। अब इतनी महंगी बाइक खरीदना हर एक के बस की बात है नहीं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी बुलेट भी pegasus दिखे तो आपको इसके लिए नई बाइक खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि मात्र 1000 रूपए में आप अपनी बुलेट को Pegasus में बदल सकते हैं।

निसान ने पेश किया सनी का स्पेशल एडीशन, ये फीचर है बेहद खास

अगर आपके पास royal enfielddesert storm 500 है तो मात्र हजार रूपए के खर्च से आप pegasus पा सकते हैं।दरअसल Royal Enfield Desert Storm 500 के फ्यूल टैंक पर Pegasus 500 का लुक पाना बस कुछ सौ रूपए के स्टीकर का काम है। अगर कुछ महंगा खर्च है तो वो है Pegasus 500 की तरह इंजन, व्हील्स और एग्जॉस्ट का काल पेंट स्कीम । फिर ये पूरा मॉडिफिकेशन जॉब Pegasus 500 से काफी सस्ता है और चूंकि फैक्ट्री वर्जन पर आपको ड्यूल चैनल ABS भी नहीं मिलता, इसलिए ये स्टीकर जॉब इतना बुरा नहीं माना जाएगा।

Swift की कीमत में मिल रही है ये शानदार Sedan Car, कंपनी दे रही पूरे 1.15 लाख का डिस्काउंट

लिमिटेड एडिशन Royal Enfield Pegasus में वही पीले रंग का पेंट है जो Desert Storm Classic 500 में है। डीकैल बदलावों और काले इंजन, एग्जॉस्ट, और व्हील्स के अलावा बाइक पूरी तरह से Desert Storm जैसी है। इसमें मैकेनिकल पार्ट्स भी शामिल हैं।

महंगी कारों की छुट्टी करने आ रही है Santro, इस तारीख से होगी प्री बुकिंग शुरू

आपको मालूम हो कि धड़ल्ले से लोग आजकल ये स्टीकर लगाकर अपनी सस्ती desert storm को Pegasus में बदल रहे हैं।