
ये हैं सबसे सस्ते और मजबूत ISI प्रमाणित हेलमेट्स, एक्सीडेंट के वक्त नहीं आने देते एक भी खरोंच
नई दिल्ली: भारत में हर रोज़ सैकड़ों रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं, इन एक्सीडेंट्स में बहुत सारे बाइक राइडर भी होते हैं जिन्हें गंभीर छोटे आ जाती हैं। आपको बता दें कि कई बार ऐसा भी होता है कि हेलमेट पहनने के बावजूद राइडर के सिर में चोट आ जाती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल मार्केट में जो सस्ते हेलमेट मौजूद हैं वो बेहद ही ख़राब क्वालिटी का होता है। ऐसे में एक्सीडेंट्स के समय ये राइडर को सुरक्षित नहीं रख पाते हैं।
अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ते हेलमेट खरीदते हैं लेकिन ये हेलमेट हादसे के समय आपका साथ छोड़ देते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने भी इन सस्ते हेल्मेट्स की बिक्री पर रोक लगा दी है। अगर आप पैसों की वजह से ISI मार्क वाला हेलमेट नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज इस खबर में हम आपको ऐसे सस्ते ISI हेल्मेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
VEGA Crux Dashing Flipup Fiber ISI Certified Motorsports Helmet
इस हेलमेट को आप 1115 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं, ये हेलमेट आगे की तरफ से खुल भी जाता है और ये ISI सर्टिफाइड भी है।
Steelbird SBA-1 Classic Motorbike Helmet
इस हेलमेट को आप ऑनलाइन 1094 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक बेहद ही कारगर और मजबूत ISI प्रामाणित हेलमेट है।
Studds Ninja Elite with Murcury Visor Motorsports Helmet
इस हेलमेट को आप 1249 रुपये में खरीद सकते हैं, ये बहुत मजबूत होता है और राइडर की सेफ्टी सुनिश्चित करता है।
Steelbird Adonis Dashing Motorbike Helmet
ये हेलमेट आप 835 रुपये में खरीद सकते हैं। यह देखने में बेहद मजबूत और स्टाइलिश होता है।
Published on:
09 Aug 2018 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
