6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Crime : झांसा देने में ठगों की टोली का बड़ा हाथ, नौकरी देने के बहाने स्टूडेंट से लुटे लाखों रुपए

Crime News : गोकुलधाम उसलापुर निवासी छात्रा से साइबर ठगों ने यूको बैंक या रिलायंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख 76 हजार 365 रुपए ठग लिए।

2 min read
Google source verification
Cyber Crime : झांसा देने में ठगों की टोली का बड़ा हाथ, नौकरी देने के बहाने स्टूडेंट से लुटे लाखों रुपए

Cyber Crime : झांसा देने में ठगों की टोली का बड़ा हाथ, नौकरी देने के बहाने स्टूडेंट से लुटे लाखों रुपए

Bilaspur Crime News : गोकुलधाम उसलापुर निवासी छात्रा से साइबर ठगों ने यूको बैंक या रिलायंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख 76 हजार 365 रुपए ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर सकरी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : CRPF के जवानों ने नक्सलियों का नाकाम किया मंसूबा, भरमार विस्फोटक बरामद

वापस रुपए मांगने पर इंकमटैक्स अधिकारियों के माध्यम से जेल में डलवाने की दी गई धमकी

11 लाख 76 हजार 365 गंवाने के बाद छात्रा को ठगी का अहसास हुआ तो वह ठगों से नौकरी न करने और अब तक दिए रुपए को वापस मांगने लगी। इस पर ठगों ने पहले तो इंकमटैक्स अधिकारियों का डर दिखा कर जेल में डलवाने की धमकी दी। (Cyber Crime Bilaspur) जब धमकी का असर नहीं हुआ तो पूरी प्रक्रिया कैंसिल करने और रुपए मांगने लगे। मना करने साइबर ठगों ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़े : विधवा महिला को बनाया गर्लफ्रेंड, फिर 3 साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में, अब इस बात पर कर दी हत्या

पीड़ित छात्रा ने कई वेबसाइट्स पर दिया था आवेदन

पुलिस के अनुसार गोकुलधाम निवासी 24 वर्षीय छात्रा एमए कर रही है। पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने कई वेबसाइड में नौकरी के लिए आवेदन किया था। (CG Bilaspur News) 28 अप्रैल 2023 को अंजान नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने अपना नाम रजत रंजन पटवारी निवासी कोलकाता बताया। उसने यूको बैंक व रिलायंस में नौकरी लगाने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन व अन्य शुल्क के नाम पर विभिन्न किस्तों में 11 लाख 76 हजार 365 रुपए ठग लिए। रुपए देने के बाद भी साइबर ठग नौकरी लगवाने की जगह और रुपए की मांग करते रहे। (Bilaspur News) लगातार रुपए की मांग पर ठगी का अहसास हुआ। इस पर सकरी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अपराध दर्ज कर एसीसीयू की सहायता से साइबर ठगों को जल्द गिरफ्तार करने का हवाला दे रही है।

यह भी पढ़े : रास्ता बना अभिशाप..... नक्सलियों ने डाला डेरा,ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबतें

झांसा देने ठगों की टोली लगी रही

पीड़िता ने बताया कि उसके पास आल इंडिया रिक्रूटर शाइन डॉट काम से रजत रंजन पटवारी का फोन आया। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए 15 सौ रुपए लिए गए। रजिस्ट्रेशन के बाद कथित यूको बैंक मुंबई की कर्मचारी निधि का फोन आया। (Bilaspur News) उसने मुंबई ब्रांच मैनेजर उ’जवल सिंह का नाम बता कर उससे बात कराई। रिक्रूटमेंट टीम मुम्बई से भी बात कराई गई। सभी ’वाइनिंग लेटर, एनओसी, डीडी बनाना, (Bilaspur Cyber Crime) खाता खुलवाने व कई सारी प्रक्रियाओं के लिए लगातार रुपए की मांग करते रहे।


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग