शादी के अगले दिन पति के सामने Britney Spears ने खुलेआम किया Madonna संग लिपलॉक, यूजर्स बोले - 'तीसरा तलाक भी पक्का'
@AKPPL_Official Aamir khan steps out with son Azad Rao Khan for shopping last night.#AamirKhan pic.twitter.com/CtUKGuHeCP
— TIGER 3 SALMANKHAN (@AbdulsameerD) June 14, 2022
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही उसपर काफी संख्या में कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही कुछ आमिर के गेटअप को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं कि 'आप रणवीर सिंह को टक्कर दे रहे हैं क्या?', तो कुछ कहा कहना है कि 'अलादिन क्यों बने हो?'. बता दें कि आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 11 अगस्त 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. अद्वैत चंदन निर्देशित ये फिल्म हॉलिवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की हिन्दी रीमेक है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.