
Abhishek Bachchan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास (Bob Biswas)’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इससे पहले बॉब बिस्वास का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें अभिषेक के बदले हुए लुक और एक्टिग की काफी तारीफ हो रही है।
अभी हाल ही में अभिषेक ने बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था। जिसके बाद वो करीब 100-105 किलो के हो गए थे। उन्हें अपने इस वजन को मेंटेन भी करके रखना था। क्योंकि लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था।
हमने 80 प्रतिशत तक शूटिंग पूरी कर ली थी और हमारा 10-15 दिन का शूट बाकी रह गया था। बंगाली मिठाई खाकर वजन बढ़ाना आसान था, लेकिन उस लॉकडाउन में मुझे वो वजन मेंटेंन करके रखना पड़ा। जो बहुत मुश्किल था।
अभिषेक ने आगे बताया कि एक्टर्स इसके लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन डायरेक्टर दिया घोष और उनके पिता सुजॉय घोष इसके सख्त खिलाफ थे। अभिषेक ने बताया कि जब आप अपने आप वजन बढ़ाते हैं तो आपकी पूरी परफॉर्मेंस बदल जाती है क्योंकि वजन की वजह से आपकी पूरी बॉडी लैंग्वेज, चाल, भागना सब बदल जाता है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 42 लोकेशंस पर हुई। अभिषेक ने बांग्ला एक्सेंट के लिए डायरेक्टर सुजॉय घोष से ट्रेनिंग ली। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी। यह सुजॉय की सबसे महंगी फिल्म है। इस पर करीब 80 करोड़ की खर्च किए गए हैं।
Updated on:
24 Nov 2021 06:52 pm
Published on:
24 Nov 2021 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
