
यह भी पढ़ें
देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की विदेशी फिल्म The Matrix Resurrection सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक
आयुष आगे कहते हैं कि सलमान एक बेहद ही सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। मै उनके जितना सिंपल नहीं हूं। सलमान के लिए उनकी जरूरत है, घर, उनका लाइफस्टाइल और उनके रहने का तरीका जोकि बहुत सिंपल है। सलमान को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने उनकी जिंदगी को जिस तरह से देखा है। उसको देखकर लगता है कि वह अपनी जिंदगी से खुश हैं और अपने लिए खुद फैसले लेना पसंद करते है। बता दें कि सलमान खान संगीता बिजलानी के साथ शादी करने वाले थे, दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन किसी कारणवश दोनों की शादी हो न सकी। इसके बाद उनका नाम ऐश्वर्या राय से जोड़ा गया। फिलहाल कहा जा रहा है कि सलमान लूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं।