कभी 12 साल बड़े एक्टर संग 10 साल तक रही थी रिलेशन में, लेकिन इस वजह से रह गयी कुंवारी तब्बू
नई दिल्लीPublished: Jan 21, 2022 10:27:22 pm
तब्बू आजतक कुंवारी हैं, हालांकि उनकी जिंदगी में उन्हें प्यार तो कई बार हुआ है लेकिन उन्होंने शादी किसी से नहीं की है। अभिनेत्री के कथित रिश्तों में उसका उचित हिस्सा रहा है, लेकिन ये तीन ही हैं जिनके बारे में हम जानते हैं, तो एक नज़र डालें!
तब्बू ( Tabu) बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। बढ़ती उम्र के साथ तब्बू की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है। तब्बू एक सक्सेसफुल फिल्म एक्ट्रेस हैं जो लगभग 1980 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लाने का श्रेय देव आनंद को जाता है, जिन्होंने अपनी फिल्म 'हम नौजवान' में तब्बू को मौका दिया। तब्बू आज फिल्में कर रही हैं और वो भी धाकड़ रोल के साथ। 51 की उम्र में भी तब्बू आजतक कुंवारी हैं, हालांकि उनकी जिंदगी में उन्हें प्यार तो कई बार हुआ है लेकिन उन्होंने शादी किसी से नहीं की है।