
Dimple Kapadia
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया उन कलाकारों में शामिल है जिन्होंने नायिका की परम्पंरागत छवि को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आठ जून 1957 को गुजराती परिवार में जन्मी डिंपल को फिल्मों में लाने का श्रेय राजकपूर को जाता है। 70 के दशक में वह अपनी फिल्म 'बॉबी' के लिये नए चेहरों की तलाश कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने डिंपल को अपनी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया, जिसे डिंपल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
पहली ही फिल्म सुपरहिट:
फिल्म 'बॉबी' डिंपल और ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी। वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म इस फिल्म में डिंपल टीनएज लड़की की भूमिका में दिखाई दी थीं। डिंपल की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। बॉबी की सफलता के बाद डिंपल को कई फिल्मों में काम करने के लिये कई प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने इन सभी प्रस्तावो को ठुकरा दिया और अभिनेता राजेश खन्ना से शादी कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
राजेश खन्ना हुए डिंपल के दीवाने:
'बॉबी' के रिलीज के कुछ महीने पहले डिंपल की मुलाकात राजेश खन्ना से हुई थी। राजेश खन्ना 16 साल की डिंपल को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। वहीं डिंपल पहले से ही 'काका' की फैन थी। एक दिन चांदनी रात में राजेश खन्ना समुंदर किनारे डिंपल को ले गए और अचानक उन्होंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। डिंपल को ये सब सपने जैसा लगा। डिंपल ने हां कर दी और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली।
1984 में किया कमबैक:
वर्ष 1984 में प्रदर्शित फिल्म 'जख्मी शेर' से डिंपल ने फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक किया लेकिन यह फिल्म सफल नहीं हुई। वर्ष 1985 में डिंपल को एक बार फिर ऋषि कपूर के साथ 'सागर' में काम करने का अवसर मिला। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में डिंपल ने अपनी बोल्ड इमेज से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सबके सामने खुल गया डिंपल का तौलिया:
फिल्म 'सागर' की शूटिंग के दौरान डिंपल के साथ ऐसा हादसा हुआ कि उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल डिम्पल नहाने का सीन शूट कर रही थी इस दौरान उनका टॉवल सबके सामने ही खसक गया था। डिम्पल को ऐसी हालत में देखकर वह मौजूद सभी लोग शर्म से पानी-पानी हो गए थे। हैरानी की बात तो ये है कि डिम्पल का वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा था। इस हादसे के कारण डिम्पल को सबके सामने ही शर्मिंदा होना पड़ गया था।
बोल्ड अभिनेत्री की छवि:
'सागर' के बाद डिंपल की छवि फिल्म इंडस्ट्री में एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में बन गई। वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म 'जांबाज' इसका दूसरा उदाहरण बनी। वर्ष 1988 में प्रदर्शित फिल्म 'जख्मी औरत' डिंपल कपाड़यिा की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में उन्होंने एक महिला इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था, जिसका बलात्कार हो जाता है और वह अपराधियों से अपना बदला लेती है।
Published on:
08 Jun 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
